Advertisement

Skoda Kushaq लॉन्च हुई एकदम नए लुक और रंग-रूप में, सेफ्टी में सबसे आगे!

स्कोडा ने कुशक को इसी साल लॉन्च किया था. भारतीय ऑटो मार्केट में इस एसयूवी ने अपनी जगह बनाई है. कुशक को कंपनी ने अपने ‘इंडिया 2.0’ प्रोजेक्ट के तहत विकसित किया था. ये एसयूवी इस साल जून में ही लॉन्च हुई थी. नए एडिशन में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं.

स्कोडा ने लॉन्च किया कुशक नया एडिशन. स्कोडा ने लॉन्च किया कुशक नया एडिशन.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

स्कोडा (Skoda) ने अपनी सबसे पॉपुलर SUV कुशक (Kushaq) का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. स्कोडा ने कुशक को इसी साल जून में मार्केट में उतारा था. इस एसयूवी को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान 5-स्टार रेटिंग मिली है. कंपनी ने कुशक के एनिवर्सरी एडिशन में स्कोडा ने कुछ फीचर्स भी अपडेट किए हैं. एनिवर्सरी एडिशन की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक है. 

Advertisement

कितनी है कीमत?

कुशक के एनिवर्सरी एडिशन कीमत 15.59 लाख रुपये से शुरू हो रही है. कुशक के स्टाइल 1.0 ट्रिन की शुरुआती कीमत 15.59 लाख रुपये है. वहीं, स्टाइल 1.5 ट्रिम की कीमत 19.09 लाख रुपये बताई जा रही है. कुशक एनिवर्सरी एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत मौजूदा मॉडल की प्राइस से 30 हजार रुपये अधिक है. स्कोडा की मौजूदा मॉडल की एक्स शो रूम कीमत 15.29 लाख रुपये है.  

नए एडिशन में बदलाव

कुशक के नए एडिशन का कलर मौजूदा मॉडल की तरह ही है. हालांकि, नए एडिशन में सी-पिलर और स्टीयरिंग व्हील पर एक एनिवर्सरी एडिशन का बैज नजर आता है. साथ ही नई कंट्रास्ट स्टिचिंग और एक क्रोम एप्लीक भी कंपनी ने जोड़ा है. अगर फीचर्स की बात करें, तो एनिवर्सरी एडिशन में 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. 

Advertisement

तीन वैरिएंट में हुई थी लॉन्च

स्कोडा जून में मिड साइज एसयूवी Kushaq को लॉन्च कर दिया था. स्कोडा की ये SUV तीन वैरिएंट्स एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में लॉन्च हुई थी. कंपनी ने इसकी डिलीवरी की शुरुआत जुलाई से की थी.  कंपनी ने Skoda Kushaq में सनरूफ दिया है. फोन और बॉटल को रखने के लिए कार में अलग-अलग स्टोरेज स्पेस है. वहीं वायरलेस चार्जर, और फ्रंट एवं बैक सीट के लिए इनबिल्ट टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी कार में दिया गया है. 

कुशक का इंजन

Kushaq में 1.0 लीटर और 1.5 लीटर का TSI (टर्बोचार्ज्ड स्ट्रैटिफाइड इंजेक्शन) इंजन का ऑप्शन मिलेगा. तीन सिलेंडर वाला 1.0 लीटर, पेट्रोल इंजन 115bhp की  मैक्सिमम पावर और 175Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 4-सिलेंडर वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 148bhp की मैक्सिमम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

 स्कोडा ने भारत में अपने कारोबार को नए सिरे से फैलाने के लिए ‘इंडिया 2.0’ प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. कंपनी कुशक इस प्रोजेक्ट के तहत विकसित किया है और कुश इस प्रोजक्ट का पहला मॉडल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement