Advertisement

Sony-Honda की पहली इलेक्ट्रिक कार 'Afeela 1' हुई लॉन्च, 483 किमी की रेंज और कीमत है इतनी

Sony-Honda ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2025) में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'Afeela 1' को लॉन्च किया है. इस कार पर दोनों कंपनियां लंबे वक्त से काम कर रही थीं. स्मार्ट और हाई-टेक फीचर्स से लैस इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है.

Sony and Honda Afeela 1 electric car launched at CES 2025 Sony and Honda Afeela 1 electric car launched at CES 2025
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

Sony and Honda Afeela 1 Electric Car: अमेरिका में लॉस वेगास के कन्वेंशन सेंटर में एक बार फिर से कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2025) का महामंच सज चुका है. इस बार के शो में दुनिया भर की टेक कंपनियों के अलावा कुछ ऑटोमोबाइल दिग्गज़ भी एंट्री कर रहे हैं. इस दौरान जापानी कार कंपनी होंडा और टेक जाइंट सोनी ने संयुक्त रूप से तैयार की गई अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'Afeela 1' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक कार का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. 

Advertisement

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनी होंडा मोबिलिटी ने घोषणा की है कि, इस कार को दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें बेस वेरिएंट Afeela 1 Origin की शुरुआती कीमत 89,900 डॉलर (लगभग 77.15 लाख रुपये) और टॉप वेरिएंट 'Afeela 1 Signature' की शुरुआती कीमत 102,900 डॉलर (लगभग 88.31 लाख रुपये) तय की गई है. दोनों कारों की कीमत में फीचर्स के लिए 3 साल का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. 

अत्याधुनिक तकनीक से लैस AFEELA 1: 

बता दें कि सोनी और होंडा लंबे समय से इस इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रहे थें और इस ज्वाइंट वेंचर ने कार को अत्याधुनिक बनाने की पूरजोर कोशिश की है. इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, इसमें 18 कैमरे, 1 LiDAR, 9 रडार, 12 अल्ट्रासोनिक्स और 40 सेंसर लगे हैं. ये वाहन को चारों तरफ से निगरानी करने और ड्राइवर को देखने के लिए डैशबोर्ड डिस्प्ले पर 3D और हाई-क्वॉलिटी (HQ) इमेज के जरिए जानकारी प्रदान करते हैं. ताकि चालक सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग कर सके. डिज़ाइन टीम ने 'ड्राइवर मॉनिटरिंग कैमरा' भी लगाया है. यह ड्राइवर को नींद आने पर या किसी भी तरह के शारीरिक परेशानी के लक्षण दिखने पर सचेत करता है ताकि वे तुरंत एक्टिव हो सके और दुर्घटनाओं से बच सके.

Advertisement

सोनी होंडा मोबिलिटी ने CES 2025 कॉन्फ्रेंस में बताया कि, इस इलेक्ट्रिक कार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की अहम भूमिका है. इस कार में पार्किंग असिस्ट और इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंट के लिए AI का इस्तेमाल किया गया है. यानी ये कार तंग रास्तों या जगह पर भी स्थिति का अनुमान लगाते हुए खुद ही पार्क हो सकती है. क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के साथ, डिजाइन टीम ने स्नैपड्रैगन राइड चिप लगाई है, जिससे वाहन लेवल 2 या 2+ ड्राइविंग असिस्टेंस दे सकता है. इस कार में 3D मोशन मैनेजमेंट सिस्टम सहित और भी तकनीकें शामिल की गई हैं.

कार की साइज:

सोनी होंडा अफीला 1 की लंबाई 4915 मिमी और ऊंचाई 1460 मिमी है और इसमें 3018 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है. इसके अलावा ओरिजिन मॉडल में 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और सिग्नेचर मॉडल में बड़े 21 इंच के अलॉय व्हील्स और डुअल स्क्रीन दी गई है.

केबिन और फीचर्स:

इस कार के केबिन को भी स्मार्ट बनाया गया है. इसमें प्रत्येक यूजर को अपना डिस्प्ले मिलता है, इसलिए पीछे के यात्रियों के लिए ड्राइवर और आगे के यात्री की सीटों के पीछे दो स्क्रीन दी गई है. इस कार में कई स्मार्ट फीचर हैं, जिसमें AI-ऑपरेटेड अफीला पर्सनल असिस्टेंट भी शामिल है. यह वॉयस-एक्टिवेटेड असिस्टेंट यूजर्स को इंटिग्रेटेड टेक्नोलॉजी के माध्यम से वाहन के केबिन में कई फीचर्स को ऑपरेट करने की सुविधा देता है.

Advertisement

बैटरी पैक और रेंज:

अफीला 1 को होंडा के '0' सीरीज इलेक्ट्रिक वाहनों के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है. इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सिस्टम दिया गया है जो 482 बीएचपी का पावर आउटपुट देता है. इसके अलावा 91 kWh की बैटरी से लैस, यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 483 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इसके अतिरिक्त, इसकी बैटरी 150 kW तक की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसे टेस्ला के सुपरचार्जर नेटवर्क के माध्यम से भी चार्ज किया जा सकता है.

इस कार को तीन कलर ऑप्शन, टाइडल ग्रे, कैलम व्हाइट और कोर ब्लैक में पेश किया गया है. इस कार का प्रोडक्शन ओहियो, अमेरिका में किया जाएगा. संभव है कि इसकी डिलीवरी अगले साल के मध्य तक शुरू की जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement