Advertisement

Sony Afeela: सोनी और होंडा ने मिलाया हाथ, पेश की जबरदस्त फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक कार

Sony ने तीन साल पहले जब कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में अपने स्लीक कॉन्सेप्ट सेडान कार Vision-S को पेश किया था, उस वक्त इस कॉन्सेप्ट की चर्चा चारों ओर हुई थी. अब सोनी और होंडा दोनों मिलकर Afeela ब्रांड के अन्तर्गत इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है.

Sony-Honda Afeela Sony-Honda Afeela
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

जापान की दो दिग्गज कंपनियों सोनी (Sony) और होंडा (Honda) ने एक साथ मिलाया है और लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में अपने नए इलेक्ट्रिक कार ब्रांड Afeela की घोषणा की है. ये दोनों ब्रांड संयुक्त रूप से इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेंगी, जो कि साल 2026 से उत्तरी अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। नए ब्रांड के बारे में अभी बहुत कुछ जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन सोनी होंडा मोबिलिटी के सीईओ यासुहाइड मिज़ुनो ने कहा कि कार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ ही सोनी के एडवांस तकनीक से लैस होगी.  

Advertisement

Afeela ब्रांड के इस इलेक्ट्रिक कार में कैमरा, रडार, अल्ट्रासोनिक और लिडार सहित 40 से अधिक सेंसर, वाहन के बाहरी हिस्से में लगे होंगे, जिससे आसपास के वस्तुओं का पता लगाने और सेल्फ ड्राइविंग की इसकी क्षमता काफी बढ़ जाएगी. मिजुनो के अनुसार, Afeela की इलेक्ट्रिक कार मुख्य रूप से तीन थीम पर बेस्ड होगी, जिसमें ऑटोनॉमी, स्वायत्तता और आत्मीयता शामिल है. 

Sony-Honda Afeela

इस शो के दौरान पेश किया गया प्रोटोटाइप मॉडल काफी हद तक वैसा ही नजर आ रहा है जैसा कि सोनी ने तीन साल पहले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में कॉन्सेप्ट कार प्रदर्शित किया था. हालांकि यह एक सेडान है जिसमें सामने की तरफ एक लाइट बार, एक बंद ग्रिल और एक हाई-ग्लॉस ब्लैक रूफ दिया गया है. ब्लैक हबकैप्स और व्हील के ऊपर एक लाइट एक्सेंट भी दिया गया है. काफी हद तक अफ़ीला प्रोटोटाइप पोर्श 911 और ल्यूसिड एयर के बीच मैशअप जैसा दिखती है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि, इस नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, वोल्वो और ऑडी जैसे अन्य प्रीमियम कारों के बराबर हो सकती है. सोनी ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि कंपनी का सॉफ्टवेयर सब्सक्रिप्शन सेवाओं के साथ पेश किया जा सकता है, इसलिए वाहन मालिकों को कुछ सुविधाओं का उपयोग करने के लिए मासिक शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है.

गौरतलब हो कि, तीन साल पहले Sony ने जब कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में अपने स्लीक कॉन्सेप्ट सेडान कार Vision-S को पेश किया था, उस वक्त इस कॉन्सेप्ट की चर्चा चारों ओर हुई थी. अब सोनी और होंडा दोनों मिलकर Afeela ब्रांड के अन्तर्गत इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है, तो जाहिर है कि टेस्ला जैसी कंपनियों के लिए भी मुश्किलें खड़ी होंगी. उम्मीद की जा रही है कि ऑटो इंडस्ट्री में होंडा का वर्षों का अनुभव और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सोनी का ज्ञान इस कार को और बेहतर बनाने में मदद करेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement