Advertisement

Toyota का बड़ा ऐलान! Maruti eVX पर बेस्ड होगी कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए कब होगी लॉन्च

Toyota Suzuki Electric Car: टोयोटा और सुजुकी ने संयुक्त रूप से ऐलान किया है कि, टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक कार सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार (Maruti eVX) पर बेस्ड होगी. इस इलेक्ट्रिक कार में 60kWh की बैटरी दी जाएगी और ये कार फोर-व्हील-ड्राइव (4WD) सिस्टम से लैस होगी.

Maruti Suzuki eVX Electric Car. Maruti Suzuki eVX Electric Car.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

सुजुकी और टोयोटा ने संयुक्त रूप से एक बयान जारी कर बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) सेगमेंट में अपने पहले कोलाबरेशन का ऐलान किया है. दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है जिसके तहत सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन की सप्लाई टोयोटा को करेगा. हालांकि अभी इस वाहन के नाम का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ये एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जिसका निर्माण गुजरात के हंसलपुर में सुजुकी मोटर ग्रुप (SMG) के प्लांट में किया जाएगा.

Advertisement

दोनों कंपनियों द्वारा जारी साझा विज्ञप्ति में कहा गया है कि, सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार में 60kWh की बैटरी दी जाएगी और ये कार फोर-व्हील-ड्राइव (4WD) सिस्टम से लैस होगी. इस इलेक्ट्रिक कार को टोयोटा को सप्लाई किया जाएगा जिसे टोयोटा भारत सहित दुनिया के कई अन्य देशों में भी बिक्री के लिए उतारेगी.

इस एसयूवी का उत्पादन 2025 के मध्य में शुरू किए जाने की योजना है. बता दें कि, मारुति सुजुकी की अगले साल ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX को पेश करेगी. टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक कार इसी पर बेस्ड होगी. जैसा कि पहले भी दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी के तहत कई मॉडलों को पेश किया गया है. इस कार को टोयोटा, सुजुकी और दाइहात्सु द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया जाएगा.

कैसी होगी Toyota की इलेक्ट्रिक एसयूवी:

Advertisement

जैसा कि हाल ही में स्पाई शॉट्स से पता चला है, मारुति सुजुकी भारत और विदेशों में अपनी आगामी eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी का परीक्षण कर रही है. यह एक ग्लोबल एसयूवी होगी और इसे वैश्विक पहलू को ध्यान में रखते हुए डिजाइन, डेवलप और इंजीनियर किया जाएगा. लॉन्च के बाद eVX पर बेस्ड ही टोयोटा भी अपना नया मॉडल पेश करेगा, जिसका नाम इससे भिन्न होगा. 

दोनों कंपनियों ने यह भी पुष्टि की है कि उक्त वाहन का उत्पादन अगले कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में शुरू होगा. हालांकि इसके ड्राइवट्रेन की पुष्टी नहीं की गई है लेकिन यह 4WD सिस्टम से लैस होगी. यह सिंगल मोटर सिस्टम पर बेस्ड है या डुअल मोटर सिस्टम पर, यह जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि बीते दिनों महिंद्रा और टाटा द्वारा पेश की गई इलेक्ट्रिक कारों में फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है. ऐसे में मारुति-टोयोटा की ये इलेक्ट्रिक कार खुद को अलग साबित करने में सक्षम होगी.

टोयोटा और सुजुकी के बीच एग्रीमेंट:

बता दें कि, सुजुकी ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टोयोटा के साथ गठबंधन किया था, जिसके तहत यह तय किया गया है कि, दोनों जापानी ऑटो दिग्गज एक-दूसरे के साथ कुछ मॉडल साझा करेंगे. इसमें संयुक्त रूप से विकसित कारों के साथ-साथ सुजुकी द्वारा डेवलप री-इंजीनियर्ड मॉडल शामिल हैं. यह साझेदारी दोनों कार निर्माताओं को अपना उत्पादन बढ़ाने में पारस्परिक रूप से मदद करेगी, खासकर भारत जैसे विकासशील देशों में.

Advertisement

इस साझेदारी के तहत भारतीय बाजार में कुछ मॉडलों को पेश किया जा चुका है. जिसमें मारुति सुजुकी बलेनो पर बेस्ड टोयोटा ग्लैंजा, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड मारुति सुजुकी इनविक्टो और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर शामिल हैं. यह गठबंधन अब ICE मॉडल से आगे बढ़ेगा, जिसमें दोनों ब्रांडों के भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहन शामिल होंगे. टोयोटा और सुजुकी के बीच अब तक ये रणनीतिक साझेदारी फलदायी रही है, क्योंकि दोनों कंपनियों को इंजीनियरिंग, तकनीक और वाहनों को आपस में साझा करने से लाभ हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement