Advertisement

Tata Altroz Price: टाटा की इस स्टाइलिश कार की कीमत घट गई, फटाफट करें चेक

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल में अपनी कारों के दाम बढ़ाए हैं. कीमतों में ये बढ़ोत्तरी 20,000 रुपये तक हुई है. लेकिन कई कारों के कुछ वैरिएंट ऐसे हैं, जिनकी कीमत कम भी हुई है. इसमें से एक Tata Altorz भी है...

घट गई Tata की इस स्टाइलिश कार की कीमत घट गई Tata की इस स्टाइलिश कार की कीमत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • Altroz के डीजल वैरिएंट 20,000 तक महंगे
  • Altorz के कुछ पेट्रोल वैरिएंट के दाम भी बढ़े

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल में अपनी कारों के दाम बढ़ाए हैं. कीमतों में ये बढ़ोत्तरी 20,000 रुपये तक हुई है. लेकिन कई कारों के कुछ वैरिएंट ऐसे हैं, जिनकी कीमत कम भी हुई है. इसमें से एक Tata Altorz भी है...

Tata Altroz के इस वैरिएंट की कीमत कम

Tata Altroz के इस वैरिएंट की कीमत कम
कंपनी ने Tata Altroz i-Turbo वैरिएंट के अलग-अलग ट्रिम की कीमत 3,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये तक कम की है. इसमें XZ और XZ+ Dark की कीमत 3,000 रुपये कम होगी. अब ये क्रमश: 8.71 लाख रुपये और 9.39 लाख रुपये से शुरू होगी. जबकि कंपनी ने XZ+ की कीमत 8000 रुपये तक घटाई है. Tata Altroz i-Turbo XZ+ की कीमत अब 9.09 लाख रुपये होगी. ये पहले 9.17 लाख रुपये थी.

Advertisement

20,000 तक बढ़ी डीजल वैरिएंट की कीमत
कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज के डीजल वैरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी भी की है. इसमें सबसे कम कीमत XE+ और XZ+ की 5,000 रुपये और सबसे अधिक XM+ ट्रिम की 20,000 रुपये बढ़ी है. इसके अलावा Tata Altroz Diesel Price Hike XE, XT की 15,000 रुपये और XZ, XZ (O) की 10,000 रुपये तक बढ़ गया है.

इसके अलावा अल्ट्रोज के पेट्रोल वैरिएंट के भी अलग-अलग ट्रिम्स के दाम भी 2,000 से लेकर 15,000 रुपये तक बढ़े हैं.

दमदार है Tata Altroz
Tata Altroz को कंपनी 3 इंजन वैरिएंट में बेचती है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 86hp की मैक्स पॉवर, 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि 1.2 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन 110hp की मैक्स पॉवर, 140Nm का पीक टॉर्क और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 90hp की मैक्स पॉवर, 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके सबसे बेस मॉडल की कीमत अब 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement