Advertisement

Tata Curvv EV Launch: टाटा ने लॉन्च किया कूपे-स्टाइल एसयूवी कर्व, 585Km रेंज और 15 मिनट में चार्ज, कीमत है इतनी

Tata Curvv EV को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. ये देश की पहली कूपे-बॉडी स्टाइल मिड-साइज एसयूवी है और सिंगल चार्ज में ये कार 585 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है.

Tata Curvv EV Launch in India Tata Curvv EV Launch in India
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

Tata Curvv EV Launch- Price and Features: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज अपनी बहुप्रतीक्षित कूपे-स्टाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Curvv EV को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार पावरट्रेन से लैस इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस:

Tata Curvv EV को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है. इसमें 55kWh और 45kWh की दो बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं. कंपनी इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प दे रही है. कंपनी का दावा है कि, 1.2C चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद इस कार को महज 15 मिनट में इतना चार्ज किया जा सकता है कि ये कार आपको 150 किमी की रेंज देगी. इसकी बैटरी को 70kW के चार्जर से महज 40 मिनट में ही 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. फुल चार्ज में ये कार 585 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगी.

टाटा मोटर्स का कहना है कि, Curvv EV को कई एडवांस फीचर्स के साथ लैस किया गया है. इसमें कंपनी ने 123kW की क्षमता का लिक्विड कूल्ड पर्मानेंट मैग्नेट पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

Advertisement

कार से कार होगी चार्ज और चलेंगे अप्लाइंसेज:

टाटा कर्व में कंपनी ने अपने नेक्सॉन के ही तर्ज पर कुछ उपयोगी फीचर्स से लैस किया है. इसमें व्हीकल टू व्हीकल (V2V) और व्हीकल टू लोड (V2L) फंक्शन भी दिया गया है. V2V सिस्टम की मदद से आप एक इलेक्ट्रिक कार दूसरी इलेक्ट्रिक कार को भी चार्ज कर सकते हैं. वहीं V2L की मदद से आप अपनी कार से इलेक्ट्रॉनिक अप्लाइंसेज को पावर दे सकते हैं. ये कार Arcade.ev टेक्नोलॉजी से लैस है. इसके अलावा कंपनी टाटा ईवी ओरिजनल्स को भी लॉन्च किया है जिसके माध्यम से ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल एक्सेसरीज खरीद सकते हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स:

टाटा मोटर्स का कहना है कि इस कार केबिन को प्रीमियम बनाने के लिए ख़ास तौर पर काम किया गया है. इसमें 6-वे पावर एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम लैदरेट वेंटिलेटेड सीट, रिक्लाइन फंशन के साथ सेकंड रो सीट, कस्टमाइजेशन सिस्टम के साथ केबिन मूड लाइटिंग, 26 सेमी का डिजिटल कॉकपिट जो मल्टी-डायल-व्यू के साथ आता है. इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग साइट, इसमें arcade.ev की भी सुविधा दी गई है जो 20 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म और ऐप को सपोर्ट करते हैं.

ड्राइविंग को मनोरंजक बनाने के लिए टाटा ने इसमें JBL के 9 स्पीकर को शामिल किया है. इसके अलावा इस एसयूवी को मल्टीपल वॉयस कमांड सिस्टम से भी लैस किया गया है. जो भारत की कई क्षेत्रीय भाषाओं में कमांड लेता है. जिसमें हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु और बंगाली शामिल है. कर्व एडवांस सुपीरियर डिजिटल 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ आता है इसमें पैडल शिफ्टर्स, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जर को भी शामिल किया गया है. 

Advertisement

Tata Curvv EV के वेरिएंट्स और कीमत: 

वेरिएंट 45kWh (बैटरी पैक) 55kWh (बैटरी पैक)
क्रिएटिव 17.49 लाख -
अकम्प्लिश्ड 18.49 लाख 19.25 लाख
अकम्प्लिश्ड+ एस 19.29 लाख 19.99 लाख
इम्पॉवर्ड+ - 21.25 लाख
इम्पॉवर्ड+ ए - 21.99
नोट: सभी कीमत एक्स-शोरूम.  

कैसी है सेफ्टी:

टाटा ने अपने अन्य मॉडलों के ही तरह इस एसयूवी को भी सेफ बनाने की पूरी कोशिश की है. इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टम सिस्टम (ADAS) सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा 6 एयरबैग (बतौर स्टैंडर्ड), 3-प्वाइंट ELR सीटबेल्ट, सीट-बेल्ट एंक प्रीटेंशनर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंक, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, स्टेबिलिटी कंट्रोल प्रोग्राम (ESP), इमरजेंसी ब्रेकिंग, JBL सिनेमैटिक इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कंपनी का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक कार को हिमालय की गोद में बसे संदक्फू (Sandakphu) जैसे दुर्गम पहाड़ी इलाकों में टेस्ट किया गया है जो तकरीबन 11,930 फीट उंचा है. टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि ये एसयूवी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करेगी.

पैदल यात्रियों की सेफ्टी:

हम सभी जानते हैं कि इलेक्ट्रिक कारें साइलेंट होती है. चूकिं इनमें कोई इंजन मैकेनिज़्म नहीं होता है और ये इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती हैं. इसलिए इनसे किसी किस्म की आवाज उत्पन्न नहीं होती है. ऐसी स्थिति में इलेक्ट्रिक कारें सड़क पर चलने वाले अन्य पैदल यात्रियों के लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है. इसके लिए टाटा मोटर्स ने अपनी Curvv EV में नई अकॉस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS) दिया है. जब कार स्लो स्पीड (20 किमी/घंटा से कम) में चलेगी तो ये साउंड पैदलयात्रियों को सुनाई देगा. लेकिन जैसे ही कार 20 किमी/घंटा की स्पीड को पार करेगी ये साउंड बंद हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement