Advertisement

Tata Curvv: टाटा ने पेश किया शानदार SUV, क्या डीजल इंजन के साथ संभालेगी जेब का बज़ट?

Tata Curvv के पेट्रोल वर्जन को कंपनी ने बीते साल ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था, अब कंपनी ने दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी एक्सपो में Curvv Diesel को पेश किया है. ये एसयूवी इलेक्ट्रिक अवतार में भी बाजार में उतारी जाएगी.

Tata Curvv ICE Tata Curvv ICE
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

Tata Curvv SUV: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस साल की शुरुआत के साथ ही फुल एग्रेसिव मोड में आ गई है. बीते जनवरी महीने में कंपनी ने अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Tata Punch EV को पेश किया था. अब इस इस बार भारत मोबिलिटी एक्सपो (Bharat Mobility Expo 2024)  में कंपनी सीएनजी से लेकर पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वाहनों के नए कॉन्सेप्ट को पेश कर रही है. इसके अलावा कंपनी अपनी एक और नए कॉन्सेप्ट Tata Curvv से भी पर्दा उठाया है.

Advertisement

आपको याद होगा, बीते साल कंपनी ने ऑटो एक्सपो के दौरान Curvv कॉन्सेप्ट को पेश किया था. कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसके अलावा टाटा मोटर्स ने पुष्टी की है कि इसके इंटर्नल कम्बशन इंजन (ICE) वर्जन में 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर वाला डीजल इंजन इस्तेमाल करेगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, ये एसयूवी डीजल इंजन के साथ बेहतर माइलेज देगी जो कि आपके जेब के बज़ट को काफी हद तक संभालने का काम करेगी. 

1.5 लीटर का ये डीजल इंजन कंपनी अपने मौजूदा Nexon फेसलिफ्ट में भी इस्तेमाल करती है, जो कि 125bhp की दमदार पावर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. हालांकि Tata Curvv में इस्तेमाल किए जाने के बाद इसके बॉडी स्ट्रक्चर के अनुसार इस इंजन को थोड़ा ट्यून किया गया है जो कि मैनुअल, ऑटोमेटिक और DCT ट्रांसमिशन के साथ आ रही है.

Advertisement

जहां तक साइज और डायमेंशन की बात है तो Tata Curvv की लंबाई 4,308 मिमी, चौड़ाई 1,810 मिमी, उंचाई 1,630 मिमी और इसमें 2,560 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. कंपनी का दावा है कि इस कार में 422 लीटर का बूट स्पेस भी मिलेगा. जो कि इसे और भी बेहतर बनाता है. 

मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स:

Tata Curvv कंपनी के अन्य मॉडलों के ही तरह एडवांस फीचर्स से लैस होगी. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटिलेटेड सीटें, एयर प्यूरिफायर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलेंगी. 

कंपनी ने इस बार भारत मोबिलिटी एक्सपो में जो मॉडल प्रदर्शित किया है वो डीजल मॉडल है. इससे पहले ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान इसके पेट्रोल कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया गया था. कंपनी इसे CNG वर्जन में भी बाजार में उतारेगी. टाटा मोटर्स अपने CNG पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए तेजी से काम कर रही है. इस एक्सपो में कंपनी Tata Nexon CNG से भी पर्दा उठाया गया है. 

कब होगी लॉन्च: 

हालांकि अभी तक Tata Curvv को कंपनी कॉन्सेप्ट व्हीकल की कर रही है, लेकिन ये काफी हद तक प्रोडक्शन रेडी मॉडल जैसा दिख रहा है. कंपनी इसका प्रोडक्शन पुणे स्थित अपने प्लांट में करेगी. संभव है कि कंपनी इसका प्रोडक्शन आगामी अप्रैल महीने से शुरू करे, उसके बाद ही इसे बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस SUV को लेकर हर साल तकरीबन 48,000 यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसमें से 12,000 यूनिट्स केवल इलेक्ट्रिक वर्जन से ही टार्गेट किए गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement