Advertisement

Tata Harrier EV से उठा पर्दा! फ्यूचरिस्टिक लुक और जबरदस्त अंदाज में आ रही है इलेक्ट्रिक SUV

Tata Harrier EV ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप से लैस होगी. ये इलेक्ट्रिक एसयूवी व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग सुविधाओं के साथ आएगी. यानी कि आप इससे दूसरे इलेक्ट्रिक वाहन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी चार्ज कर सकेंगे.

Tata Harrier EV Upcoming Electric SUV Tata Harrier EV Upcoming Electric SUV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

Tata Harrier Electric SUV: वाहन निर्माता कंपनियां जब अपने कॉन्सेप्ट मॉडलों को पेश करती हैं, तो एक संशय भी बना होता है कि, उक्त मॉडल कभी प्रोडक्शन रेडी  लेवल पर पहुंचेगा भी या नहीं. लेकिन जब वही कॉन्सेप्ट हकीकत की शक्ल में सामने आता है तो हर कार लवर का दिल बाग-बाग हो जाता है. कुछ ऐसा ही टाटा मोटर्स की अगली इलेक्ट्रिक पेशकश का इंतजार कर रहे लोगों के साथ भी हो रहा है. जी हां, टाटा मोटर्स ने अपनी मशहूर एसयूवी Tata Harrier के इलेक्ट्रिक वर्जन से पर्दा उठा दिया है, कंपनी ने इस एसयूवी की एक इमेज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

Advertisement

बता दें कि, टाटा मोटर्स ने बीते ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) के दौरान Harrier EV कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने पेश किया था. अब इस एसयूवी को नए रंग और अंदाज में पेश किया है. कंपनी का कहना है कि, इस एसयूवी को अगले साल तक बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा और सभी इसकी ड्राइविंग का मजा ले सकेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी ने इसकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर इसलिए पोस्ट किया है ताकि यूजर्स की प्रतिक्रिया को जाना जा सके. 

Harrier EV कॉन्सेप्ट को जब ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था, उस वक्त कंपनी ने इसे सफेद रंग में दिखाया था. हालाँकि, टाटा मोटर्स ने अब जो खुलासा किया है उसमें डुअल-टोन ब्रॉन्ज़ और व्हाइट थीम देखने को मिल रहा है. एसयूवी में फुल-विड्थ रनिंग LED बार और एक इंटिग्रेट ग्रिल के साथ एक नया स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन दिया गया है. हालांकि अभी भी ये SUV काफी हद तक कॉन्सेप्ट फॉर्म में ही दिख रही है. 

Advertisement

रेगुलर पेट्रोल हैरियर की तुलना में इलेक्ट्रिक वर्जन के डिज़ाइन में कंपनी कुछ बदलाव कर रही है, जो कि बाद में फेसलिफ्ट के रूप में भी किए जा सकते हैं. हैरियर ईवी की शुरुआत के समय, टाटा मोटर्स ने पुष्टि की थी कि यह ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ दोहरी इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप से लैस होगी. यह भी बताया गया था कि इलेक्ट्रिक एसयूवी व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग सुविधा से भी लैस होगी. 

क्या होता है V2L और V2V:

व्हीकल-टू-लोड (V2L) का अर्थ यह होता है कि, आप इस एसयूवी की पावरफुल बैटरी से अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज या अप्लांसेज भी चार्ज कर सकते हैं, जैसा कि इससे पूर्व हुंडई की लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारों में देखा गया था. इसके अलावा व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) में आपको यह सुविधा मिलती है कि आप इससे दूसरे इलेक्ट्रिक वाहन भी चार्ज कर सकते हैं. 

टाटा मोटर्स ने अभी तक हैरियर ईवी के सटीक स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये एसयूवी लगभग 400 - 500 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. इसका सीधा मुकाबला आने वाली महिंद्रा XUV700 इलेक्ट्रिक से होगा. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement