Advertisement

Tata Punch से उठा पर्दा, 21000 रुपये में बुक कराएं यह माइक्रो SUV

भारतीय ऑटो कंपनी Tata Motors ने अपनी नई Micro SUV Tata Punch से आज पर्दा उठा दिया है. इसकी बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है, ग्राहक 21000 रुपये देकर TATA PUNCH बुक करा सकते हैं. हालांकि कीमतों को लेकर अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है

टाटा मोटर्स की Punch एक माइक्रो SUV है (फाइल फोटो) टाटा मोटर्स की Punch एक माइक्रो SUV है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • टाटा की माइक्रो SUV है पंच
  • कम कीमत में बेहतरीन फीचर

भारतीय ऑटो कंपनी Tata Motors ने अपनी नई Micro SUV Tata Punch से आज पर्दा उठा दिया है. इसकी बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है, ग्राहक 21000 रुपये देकर TATA PUNCH बुक करा सकते हैं. हालांकि कीमतों को लेकर अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है. 

टाटा मोटर्स पहली बार माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी और महिंद्रा जैसी कंपनियों से मुकाबले के लिए Tata Punch जैसी गाड़ी पेश की है.  

Advertisement

कम कीमत में बेहतर फीचर 

कंपनी फेस्टिव सीजन में पंच (Punch) के जरिये परचम लहराने की तैयारी में है. उम्मीद की जा रही है कि देश की कंपनी टाटा बेहद कम कीमत में इस कार को पेश कर सकती है. ताकि बाजार में TATA Punch की मजबूत पकड़ हो.

Tata Punch माइक्रो SUV की शुरुआती 4.99 लाख रुपये के आसपास हो सकती है, जो कि अपने सेगमेंट की गाड़ियों में सबसे कम कीमत हो सकती है. आप 21 हजार रुपये में इस स्टाइलिश कार को बुक कर सकते हैं. 

Tata Punch को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक इस माइक्रो एसयूवी को Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे 4 ट्रिप ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है. टाटा पंच को कुल 9 कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिनमें 3 मोनोटोन और 6 डुअल टोन कलर ऑप्शंस होंगे.

Advertisement

पावरफुल इंजन और प्लेटफॉर्म 

टाटा पंच को प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज की तर्ज पर अल्फा प्लैटफॉर्म पर डेवलप किया गया है. इसमें 16 इंच की डुअल टोन अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगी. बाकी इसमें पावरफुल इंजन और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो कि ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल साबित हो सकते हैं. 

वैसे भारतीय बाजार में Tata Punch का मुकाबला Maruti Suzuki Ignis, Renault Kiger, Nissan Magnite, Hyundai की आने वाली Casper के साथ-साथ Citroen C3 से होने की उम्मीद है. टाटा मोटर्स ने इस SUV के लुक पर खास ध्यान दिया है, जो इसका प्लस प्वाइंट होगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement