Advertisement

Nexon की अगुवाई में Tata इलेक्ट्रिक कारों की बंपर बिक्री, ये है नवंबर का आंकड़ा!

Tata Motors November Sale Date: घरेलू बाजार में सालाना आधार पर टाटा की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 38 फीसदी बढ़ी है. नवंबर-2020 में घरेलू बाजार में टाटा की कुल 21,641 कारें बिकी थीं. इससे पहले अक्टूबर महीने में टाटा की कुल 33,925 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. 

Tata Motors November Sale Data Tata Motors November Sale Data
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST
  • सालाना आधार पर पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 38% का इजाफा
  • इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 324 फीसदी की बढ़ोतरी

नवंबर महीने ने चिप संकट ने ऑटो कंपनियों का खेल बिगाड़ दिया है. सालाना आधार पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री बढ़ी है. लेकिन महीने-दर-महीने के आधार पर बिक्री घटी है. नवंबर में टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार (Domestic Passenger Vehicles) में कुल 29,778 यूनिट्स कारें बेचीं. 

Tata Motors November Sale Date: घरेलू बाजार में सालाना आधार पर टाटा की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 38 फीसदी बढ़ी है. नवंबर-2020 में घरेलू बाजार में टाटा की कुल 21,641 कारें बिकी थीं. इससे पहले अक्टूबर महीने में टाटा की कुल 33,925 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. 

Advertisement

लेकिन वहीं दूसरी ओर महीने-दर-महीने के आधार पर टाटा की इलेक्ट्रिक (Tata Electric) कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा भारतीय बाजार में सबसे आगे है. सालाना आधार पर टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की 324 फीसदी बढ़ी है.

 सालाना आधार पर इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 324 फीसदी का इजाफा

नवंबर-2020 में टाटा ने कुल 413 इलेक्ट्रिक कारें बची थीं. जबकि पिछले महीने यानी नवंबर-2021 में टाटा की कुल 1751 इलेक्ट्रिक कारें बिकीं. इससे पहले अक्टूबर-2021 में टाटा की 1586 इलेक्ट्रिक कारें बिकी थीं. सितंबर महीने में टाटा की 1087 इलेक्ट्रिक कारें बिकी थीं.  

भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon EV) इलेक्ट्रिक की सबसे ज्यादा मांग है. इसके अलावा टाटा टिगोर की भी डिमांड बढ़ रही है. यही नहीं, आने वाले दिनों में कंपनी ने कई और इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने का संकेत दिया है. जिसमें टाटा पंच (Tata Punch) भी शामिल है. 

Advertisement

अगर Total Domestic Sales की बात करें तो नवंबर में सालाना आधार पर टाटा के वाहनों की बिक्री 21 फीसदी सुधरी है. नवंबर-2020 में जहां कुल 47,859 वाहन बिके थे, वहीं पिछले महीने कुल 58,073 वाहन बिके. गौरतलब है कि चिप (Chip) संकट की वजह से टाटा समेत सभी कंपनियों की बिक्री प्रभावित हुई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement