Advertisement

दुबई में दिखेगा Tata Safari के Gold Edition का जलवा, IPL 2021 में होगी शोकेस

Tata Motors ने अपनी 7-सीटर एसयूवी Tata Safari का Gold Edition लॉन्च किया है. अभी इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जानें इसके फीचर्स और कीमत...

Tata Safari का Gold Edition लॉन्च Tata Safari का Gold Edition लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • Tata Safari गोल्ड एडिशन के होंगे 2 कलर
  • Gold Edition में मार्बल फिनिश होगा डैशबोर्ड
  • 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक होना है IPL 2021

देश की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी में से एक Tata Motors ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Tata Safari का Gold Edition शुक्रवार को लॉन्च कर दिया. ये एडिशन विशेष तौर पर फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर लाया गया है. कंपनी इसे दुबई में होने वाले IPL 2021 में पहली बार शोकेस करेगी. जानें इसके फीचर्स और कीमत...

‘सिटी ऑफ गोल्ड’ में दिखेगी गोल्डन Tata Safari

Advertisement

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के मैच ‘सिटी ऑफ गोल्ड’ के नाम से जाने वाले शहर दुबई में होने जा रहे हैं. दुबई में ये इवेंट 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होगा. Tata Motors ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि वह अपनी गोल्डन Tata Safari का डेब्यू इसी इवेंट में करेगी. कंपनी ने इस गोल्ड एडिशन को ब्लैक और व्हाइट कलर में उतारा है. 

Tata Safari का गोल्ड एडिशन

Tata Safari गोल्ड एडिशन के कलर

Tata Safari के Gold Edition के दो कलर ‘White Gold’ और ‘Black Gold' होंगे. सफेद रंग वाले गोल्ड एडिशन में ब्लैक और व्हाइट कलर का अनोखा कॉम्बिनेशन है. इसकी सनरूफ को काला रंग दिया गया है जो डुअल टोन लुक देती है. वहीं इसके बंपर, हेडलैंप, हैंडल्स और साइड मिरर के साथ साइडबार पर गोल्डन रंग का टच दिया गया है.

Advertisement
काले रंग में भी उतारा है Tata Safari का गोल्ड एडिशन

काले रंग वाले गोल्ड एडिशन को कॉफी बीन के डार्क रंग से इंस्पायर होकर क्रिएट किया गया है. इसमें एक्सटीरियर पर गोल्डन टच दिया गया है. वहीं इंटीरियर पर भी गोल्डन डुअल टोन का कॉम्बिनेशन बनाया गया है.

Gold Edition का इंटीरियर

Tata Safari का गोल्ड एडिशन का इंटीरियर

Tata Safari के Gold Edition के इंटीरियर में गोल्डन हाइलाइट दी गई है. इसमें स्टीयरिंग व्हील पर Tata के लोगो, डैश बोर्ड पर एसी वेंट्स और पहली और दूसरी लाइन में इनसाइड हैंडल्स को गोल्डन कलर से सजाया गया है. वहीं कार के डैशबोर्ड को सफेद और काले रंग के मार्बल फिनिश से अपग्रेड किया गया है. वहीं डैश बोर्ड पर स्पीड कंसोल को गोल्डन लाइन से सजाया गया है. कंपनी ने इस कार का एक टीजर भी ट्विटर पर रिलीज किया है. 

Tata Safari गोल्ड एडिशन का प्राइस
Tata Motors ने Tata Safari के Gold Edition का प्राइस 21.89 लाख रुपये रखा है. ये Tata Safari का हाई-एंड मॉडल होगा, जो कई प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा. इस 7-सीटर एसयूवी के बेसिक मॉडल का प्राइस 14.99 लाख रुपये से शुरू होता है. इसके 6-सीटर वैरिएंट में कैप्टन सीट का ऑप्शन मिलता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement