Tata Nexon का नया कीर्तिमान, कंपनी ने दिखाई 300000वां यूनिट्स को हरी झंडी

Tata Nexon Sale Data: जून के बाद महज 8 महीने में 1 लाख नेक्सॉन की यूनिट्स बिक गई. इसी के साथ कंपनी ने बताया कि 28 फरवरी 2022 को Ranjangaon Facility से Nexon की 3 लाख वां यूनिट्स को रॉल आउट किया गया है. 

Advertisement
300000th TATA Nexon rolls out 300000th TATA Nexon rolls out
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • 8 महीने में एक लाख टाटा नेक्सॉन की बिक्री
  • जनवरी-2022 में कुल 13816 यूनिट्स बिकी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कामयाबी की एक नई कहानी गढ़ दी है. चिप संकट (Chip Shortage) के बावजूद कंपनी ने पिछले 8 महीने में ही 1 लाख से ज्यादा Nexon बेच डाली. 

इससे पहले टाटा मोटर्स ने जून-2021 में Nexon की दो लाख यूनिट्स बेचने का आंकड़ा छुआ था. लेकिन जून के बाद महज 8 महीने में 1 लाख नेक्सॉन की यूनिट्स बिक गई. इसी के साथ कंपनी ने बताया कि 28 फरवरी 2022 को Ranjangaon Facility से Nexon की 3 लाख वां यूनिट्स को रॉल आउट किया गया है. 

Advertisement

दरअसल, पिछले एक साल से Tata Nexon की बिक्री लगातार बढ़ रही है. जनवरी-2022 में इस SUV की कुल 13816 यूनिट्स बिकी. यही नहीं, बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में ये 5वें नंबर पर रही थी. जबकि दिसंबर-2021 में 12,899 टाटा नेक्सॉन की बिक्री हुई थी. 

Tata Nexon का भारतीय बाजार में Hyundai Venue, Maruti Vitara Brezza और Kia Sonet से सीधा मुकाबला है. इस सेंगमेंट में सेफ्टी के लिहाज टाटा नेक्सॉन सबसे बेहतरीन SUV है, ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्टिंग में नेक्सॉन को 5 स्टार रेटिंग दी है. नेक्सॉन की एक्स-शोरूम कीमत 7,39,900 रुपये से 11,78,900 रुपये के बीच है.  

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सॉन में वायरलेस चार्जिंग के साथ ही वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और वायरलेस एप्पल कार प्ले सपोर्ट देने वाली है. इसके साथ ही नेक्सॉन के फ्रंट और रियर में वेंटिलेटेड सीट्स ऑफर करने वाली है, जो कि कंफर्ट और राइडिंग से जुड़ी बेहद खास खूबी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement