Advertisement

Tata का बड़ा धमाका! बढ़े हुए रेंज के साथ Nexon EV हुई पहले से और भी सस्ती, देनी होगी बस इतनी कीमत

Tata Nexon EV रेंज कुल दो वेरिएंट में आती है, जिसमें बेस मॉडल नेक्सॉन ईवी प्राइम और हायर वर्जन के तौर पर नेक्सॉन ईवी मैक्स उपलब्ध है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों को अपडेट करते हुए इसकी कीमत में भारी कटौती की है.

Tata Nexon EV Tata Nexon EV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड जिस कदर बढ़ रही है वैसे ही वाहन निर्माता कंपनियां भी नित नए मॉडलों को पेश करने में लगे हैं. बीते कल महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XUV400 को लॉन्च किया था. अब टाटा मोटर्स ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV की कीमतों में भारी कटौती की है. अब टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक रेंज की शुरुआत कीमत महज 14.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. प्राइस अपडेट के साथ ही कंपनी ने नेक्सॉन रेंज को नए फीचर्स से भी अपडेट किया है और अब ये एसयूवी पहले से भी ज्यादा ड्राइविंग रेंज देती है.  

Advertisement

कितनी सस्ती हुई Nexon EV रेंज:
 
बता दें कि, Tata Nexon EV कुल दो वेरिएंट और अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आती है. प्राइस में नए अपडेट के साथ ही टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम (बेस मॉडल) की कीमत 14.49 लाख रुपये और हायर वर्जन नेक्सॉन ईवी मैक्स की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. आपको बता दें कि, इन कारों की कीमत पहले क्रमश: 14.99 लाख रुपये और 18.34 लाख रुपये से शुरू होती थी. सबसे बड़ी कटौती हायर वेरिएंट में देखने को मिल रही है, इसकी कीमत में तकरीबन 1.85 लाख रुपये का अंतर हो गया है. 

Tata Nexon EV Range New Price List

पहले से बढ़ गया रेंज: 

टाटा मोटर्स ने न केवल इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्राइस में कटौती की है बल्कि इसके ड्राइविंग रेंज को भी पहले से और बेहतर कर दिया है. कंपनी का दावा है कि Nexon EV MAX वेरिएंट अब सिंगल चार्ज में 453 किलोमीटर (MIDC) तक का ड्राइविंग रेंज देगी. ये रेंज आगामी 25 जनवरी 2023 से मिलेगी. इतना ही नहीं, नेक्सॉन मैक्स के मौजूदा ग्राहक भी इस बढ़े हुए रेंज का लाभ उठा सकेंगे, उन्हें ये सुविधा सॉफ्टवेयर अपग्रेड के माध्यम से दी जाएगी. इसके लिए ग्राहकों को अपने वाहन को अधिकृत डीलरशिप पर ले जाना होगा. मौजूदा ग्राहक आगामी 15 फरवरी 2023 से इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. 

Advertisement

कंपनी ने आज पोर्टफोलियो में फीचर से भरपूर Nexon EV MAX XM ट्रिम लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 16.49 लाख रुपये तय की गई है. यह वैरिएंट इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, i-VBAC के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED टेल लैंप, पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स से लैस है. इसके अलावा स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी और रियर डिस्क ब्रेक के साथ टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जेडकनेक्ट कनेक्टेड कार टेक जैसी सुविधाओं को भी शामिल किया गया है. 
 

Tata Nexon EV Max

वहीं टॉप एंड ट्रिम, Nexon EV MAX XZ+ Lux की कीमत 18.49 लाख रुपये तय की गई है. XM वेरिएंट के फीचर्स के अलावा इसमें वेंटिलेशन के साथ लेदरेट सीट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, केबिन एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 17.78 सेमी फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ हरमन कंपनी के 8 स्पीकर, 16 इंच के अलॉय व्हील, हिल डिसेंट कंट्रोल, शार्कफिन एंटीना आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

नेक्सॉन रेंज के सबसे सस्ते वेरिंएट Nexon EV Prime XM में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के साथ ZConnect कनेक्टेड कार टेक, हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement