
टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Tata Nexon को लगातार अपडेट करती रहती है. अब बहुत जल्द आपको इसकी स्टैंडर्ड रेंज में कुछ प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो इसके सफर को और आरामदायक बनाएंगे.
जल्द आ सकती है वेंटिलेटेड सीट
हाल में Tata Motors ने अपनी एसयूवी रेंज Nexon, Harrier, Punch और Safari के Kaziranga Edition लॉन्च किए हैं. इसमें कई ऐसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जो इन एसयूवी के सफर को आसान बनाते हैं. इन्हीं में से एक है वेंटिलेटेड सीट जो बहुत जल्द Tata Nexon और Tata Harrier की स्टैंडर्ड रेंज का हिस्सा बन सकती है.
पहले भी देखा गया है कि टाटा मोटर्स अपनी किसी गाड़ी के स्पेशल एडिशन में कोई नया फीचर लाती है, बाद में उसे स्टैंडर्ड रेंज में भी शामिल कर देती है. जैसे Tata Safari Gold Edition में कंपनी ने वेंटिलेटेड सीट, वायरलैस चार्जर के फीचर दिए और कुछ ही हफ्तों बाद ये स्टैंडर्ड रेंज का हिस्सा बन गए.
गर्मियों में बड़े काम की वेंटिलेटेड सीट
आजकल वेंटिलेटेड सीट तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर हो रही हैं. इसकी वजह ये सीटें लंबे सफर के दौरान पैंसेजर को पसीने से बचाने में मदद करती हैं. भारत जैसे देश में साल के अधिकतर महीनों में गर्मी और उमस का मौसम होता है, ये फीचर एक लग्जरी एहसास की तरह है. वेंटिलेटेड सीटों में अंदर ब्लोअर लगे होते हैं जो छोटे-छोटे छेदों के माध्यम से हवा के सर्कुलेशन को बनाए रखते हैं.
ये भी पढ़ें: