Advertisement

Tata की इस कार को लेकर जबर्दस्त दीवानगी, खूब खरीद रहे हैं लोग

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है. दिसंबर में इसने सेल के मामले में Hyundai के कई लोकप्रिय SUV मॉडल्स को पीछे छोड़ दिया, जिनका कभी मार्केट में दबदबा हुआ करता था.

Tata Nexon कंपनी की Dark Range में भी शामिल Tata Nexon कंपनी की Dark Range में भी शामिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • Nexon के पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक वैरिएंट उपलब्ध
  • Nexon की कीमत 7.39 लाख रुपये से शुुरू

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon की जबरदस्त मांग बनी हुई है. दिसंबर में ये देश की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. जबकि एसयूवी के मामले में ये एकदम टॉप सेलिंग कार (Top Selling Cars) रही है. 

सेल में 89% ग्रोथ रही
दिसंबर 2021 में Tata Nexon की 12,899 यूनिट बिकी. ये दिसंबर 2020 की सेल के मुकाबले 88.72% की ग्रोथ है. तब कंपनी ने महज 6,835 यूनिट ही नेक्सॉन की सेल की थी. नवंबर 2021 में भी टाटा मोटर्स ने 10,096 नेक्सॉन की बिक्री की थी. इस तरह महीने दर महीने कंपनी की इस गाड़ी की सेल 27.76% बढ़ी है.

Advertisement

Nexon की दमदार परफॉर्मेंस
Tata Nexon को कंपनी 3 तरह के इंजन वैरिएंट में बेचती है. इसमें पेट्रोल, डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) का ऑप्शन भी है. Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है.

नेक्सॉन का पेट्रोल वैरिएंट 1.2 लीटर के टर्बोचार्ज इंजन के साथ आता है. ये 120 PS की मैक्स पॉवर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि डीजल वैरिएंट वैरिएंट 1.5 लीटर टर्बोचार्ज इंजन के साथ आता है. ये 110 PS की मैक्स पॉवर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Nexon EV में 30.2 kWh की बैटरी है. ये 129 PS की मैक्स पॉवर और 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. सिंगल चार्ज में Nexon EV 300 किमी तक की रेंज देती है. कंपनी इसका नया वर्जन बहुत जल्द लाने जा रही है जिसमें 400 किमी से ज्यादा की रेंज मिलेगी.

Advertisement

Nexon की कीमत
Tata Nexon की कीमत 7.39 लाख रुपये से शुरू होती है. पेट्रोल वैरिएंट में ये 12.04 लाख रुपये तक जाती है. जबकि डीजल इंजन वैरिएंट में ये 9.69 लाख रुपये से 13.34 लाख रुपये के बीच आती है. वहीं इसका इलेक्ट्रिक वर्जन 14.29 लाख रुपये से शुरू होता है. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement