Advertisement

Tata की इस SUV के सामने सब फेल, नई Maruti Brezza हो या Scorpio रह गई पीछे!

अक्टूबर में SUV सेगमेंट में सेल के आकंड़ों पर नजर डालें तो टॉप टेन में टाटा, हुंडई, किआ और मारुति के अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के तीन मॉडल्स शामिल हैं. इनमें Scorpio, XUV300 और XUV700 की बिक्री बढ़ी है.

एसयूवी सेगमेंट में Tata की Nexon का दबदबा बरकरार एसयूवी सेगमेंट में Tata की Nexon का दबदबा बरकरार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कारों को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. इसका अंदाजा बीते अक्टूबर महीने में बिक्री का डाटा देखकर लगाया जा सकता है. सेल के मामले में Tata की एसयूवी नेक्सॉन ( Tata Nexon) ने सबको फेल कर दिया है. मारुति की न्यू ब्रेजा और ग्रैंड विटारा हो या फिर Scorpio इसने सबको पीछे छोड़ दिया. 

Advertisement

अक्टूबर में इतनी यूनिट्स बिकीं
टाटा की कारों में Tata Nexon अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही. बीते महीने के सेल डाटा पर नजर डालें तो कंपनी ने नेक्सॉन की कुल 13,767 यूनिट्स बेचीं. एक साल पहले की समान अवधि यानी अक्टूबर 2021 में इसकी 10,096 यूनिट बिकी थीं. इस तरह सालाना आधार पर नेक्सॉन की बिक्री में 36 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की क्रेटा रही, जिसकी 11,880 यूनिट्स सेल हुईं. जबकि तीसरे नंबर पर 9,941 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी की ब्रेजा रही है. 

SUV सेगमेंट में जलवा कायम
भारतीय कार बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) बिक्री और बाजार हिस्सेदारी के मामले में लगातार रिकॉर्ड बना रही है. खासकर SUV सेगमेंट में तो कंपनी ने शानदार कामयाबी हासिल की है. इस सफलता का सबसे ज्यादा श्रेय जाता है टाटा मोटर्स की लोकप्रिय एसयूवी टाटा नेक्सॉन को भी जाता है. यह कार अपने सेगमेंट में कई महीनों से लगातार टॉप पर रही और अभी भी अपना जलवा दिखा रहा है. 

Advertisement

क्रैश टेस्टिंग में 5 स्टार रेटिंग
ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्टिंग में टाटा की नेक्सॉन को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. Nexon की एक्स-शोरूम कीमत 7,39,900 रुपये से 11,78,900 रुपये के बीच है. कंपनी का दावा है कि टाटा नेक्सॉन कुल बिक्री के मामले में अप्रैल 2021 से अगस्त 2022 तक लगातार नंबर-एक पर रही है. अक्टूबर 2022 का आंकड़ा फिर इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि ये कार अभी भी ग्राहकों की फेवरेट लिस्ट में नंबर वन बनी हुई है. 

Tata Nexon का इंजन
कंपनी नेक्सॉन में ग्राहकों को 67 वैरिएंट का ऑप्शन दे रही है. इसमें पेट्रोल के 19 वैरिएंट, डीजल के 18 वैरिएंट और ऑटोमैटिक में 30 वैरिएंट शामिल हैं. टाटा की यह एसयूवी 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसके अलावा दोनों ही इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स भी मिलता है.

टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन का XZ+(L) वेरिएंट सितंबर में ही लॉन्च किया था, जो मिड सेगमेंट का है. यह वेरिएंट XZ+(O) और XZ+(P) के बीच में आता है. इसे आप पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन टाइप में खरीद सकते हैं. कार का दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस 11.38 लाख रुपये है. नेक्सॉन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड लेदर सीट, एयर प्यूरीफायर और ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement

अक्टूबर में टॉप-10 सेलिंग कार

कंपनी मॉडल बिक्री (अक्टूबर 2022) बिक्री (अक्टूबर 2022)
Tata Nexon 13,767 यूनिट 10,096 यूनिट
Hyundai Creta 11,880 यूनिट 6,455 यूनिट
Maruti Brezza 9,941 यूनिट 8,032 यूनिट
Kia Seltos 9,777 यूनिट 10,488 यूनिट
Hyundai Venue 9,585 यूनिट 10,554 यूनिट
Maruti Vitara 8,052 यूनिट -
Kia Sonet 7,614 यूनिट 5,443 यूनिट
M&M Scorpio 7,438 यूनिट 3,304 यूनिट
M&M XUV300 6,282 यूनिट 4,203 यूनिट
M&M XUV700 5,815 यूनिट 3,407 यूनिट

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement