Advertisement

Tiago EV: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की आज से बुकिंग शुरू, 21 हजार में करा लें बुक

Tata Tiago EV Booking: टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख रुपए से लेकर 11.79 लाख रुपये तक होगी. इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में सबसे सस्ती होने के चलते इस कार की जमकर बुकिंग देखने को मिल सकती है. ग्राहकों की तमाम जरूरतों को देखते हुए कंपनी ने टियागो ईवी को दो बैटरी पैक के साथ उतारा है.

टियागो ईवी की आज से होगी बुकिंग. टियागो ईवी की आज से होगी बुकिंग.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो इलेक्ट्रिक (Tiago Electric) की बुकिंग आज से शुरू होने जा रही है. कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को लेकर कई जबरदस्त दावे किए हैं. भारत में बढ़ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग को देखते हुए कंपनी मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश कर रही है. टाटा मोटर्स की नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी की मार्केट में पहले से ही जबरदस्त डिमांड है. अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट में भी एंट्री मारी है.

Advertisement

आज दोपहर से बुकिंग शुरू

टाटा मोटर्स की टियागो ईवी की बुकिंग आज (10 अक्टूबर) से 12 बजे दोपहर से शुरू हो जाएगी. ग्राहक किसी भी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप या वेबसाइट पर 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट जमा करके टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग करा सकते हैं. इस कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी. टियागो ईवी टेस्ट ड्राइव के लिए दिसंबर से उपलब्ध होगी. टियागो इलेक्ट्रिक Ziptron टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. 

कितनी है कीमत

टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख रुपए से लेकर 11.79 लाख रुपये तक होगी. इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में सबसे सस्ती होने के चलते इस कार की जमकर बुकिंग देखने को मिल सकती है. टियागो इलेक्ट्रिक का केबिन काफी हद तक Tiago के ICE एडिशन की तरह है. इसमें लेदर फिनिशिंग स्टीयरिंग व्हील और सीट्स मिलेंगी. ड्राइव मोड सलेक्ट करने के लिए गियर लीवर को रोटरी डायल से बदल दिया गया है और इसमें स्पोर्ट्स मोड भी है. 

Advertisement

बैटरी पैक ऑप्शन

ग्राहकों की तमाम जरूरतों को देखते हुए कंपनी टियागो ईवी को दो बैटरी पैक के साथ उतारा है. टियागो ईवी को IP67 रेटेड बैटरी पैक और 24kWh बैटरी पैक सहित कई चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि 24kWh बैटरी पैक के साथ टियागो ईवी की रेंज 315 किलोमीटर होगी. टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी 19.2kWh के बैटरी पैक के साथ भी पेश किया है. इस बैटरी पैक के साथ कार की रेंज 250 किलोमीटर बताई गई है. कंपनी ने कहा कि मोटर और बैटरी 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आएगी.

चार्ज करने में कितना समय लगेगा?

कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए और इनसाइट्स के आधार 24kWh बैटरी पैक के वैरिएंट को प्रोडक्शन के मोर्चे पर प्राथमिकता दी गई है. दोनों ही बैटरी पैक फास्ट चार्जिंग में सक्षम हैं. इन्हें DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल कर करीब 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. इसमें हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, टीपीएमएस, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ मल्टी-मोड रीजेन फीचर भी ऑफर किया जा रहा है. 

मिलते हैं कई चार्जिंग ऑप्शन

टाटा टियागो ईवी सेगमेंट में भारत की पहली हैचबैक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बन गई है. टियागो ईवी में चार चार्जिंग ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें 15A सॉकेट, 3.2 kw AC चार्जर, 7.2 kw AC चार्जर और DC फास्ट चार्जर ऑप्शन शामिल हैं. टाटा ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी को 7 वैरिएंट में लॉन्च किया है. ये अलग-अलग बैटरी और चार्जिंग ऑप्शन के साथ आएगी. कंपनी ने कहा है कि समय, तारीख के साथ-साथ वैरिएंट और चुने गए रंग से से टियागो इलेक्ट्रिक की डिलीवरी की तरीख तय होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement