Advertisement

भारत के मुकाबले तिगुनी कीमत पर Tata Tiago NRG नेपाल में लॉन्च!

टाटा मोटर्स ने अगस्त-2021 में टियागो एनआरजी (Tiago NRG) को भारत में लॉन्च किया था. अब टाटा मोटर्स ने इस लोकप्रिय हैचबैक को नेपाल के बाजार में पेश कर दिया है. नेपाल में टियागो एनआरजी की कीमत 33.75 लाख नेपाली रुपये (21.13 लाख भारतीय रुपये) से शुरू होती है.

टियागो एनआरजी नेपाल में लॉन्च टियागो एनआरजी नेपाल में लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST
  • टाटा टियागो एनआरजी को 4-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग
  • नेपाल के लोग चार रंगों में खरीद पाएंगे टाटा टियागो NRG

टाटा मोटर्स ने अगस्त-2021 में टियागो एनआरजी (Tiago NRG) को भारत में लॉन्च किया था. अब टाटा मोटर्स ने इस लोकप्रिय हैचबैक को नेपाल के बाजार में पेश कर दिया है. नेपाल में टियागो एनआरजी की कीमत 33.75 लाख नेपाली रुपये (21.13 लाख भारतीय रुपये) से शुरू होती है.

दरअसल, टाटा मोटर्स कंपनी ने नेपाल में सिप्राडी ट्रेडिंग के साथ साझेदारी में यह वाहन पेश किया है. टाटा एनआरजी को भी 4-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. यह कार नेपाली बाजार में चार रंगों - फॉरेस्ट ग्रीन, फायर रेड, स्नो व्हाइट और क्लाउडी ग्रे में उपलब्ध होगा. टाटा की कई और कारें नेपाल में बिकती हैं. टाटा की नई सफारी नेपाल में उपलब्ध है, जिसकी कीमत करीब एनपीआर 80 लाख रखी गई है.  

Advertisement

बता दें, Tiago NRG को आधिकारिक तौर पर पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था. Tata Tiago NRG भारतीय कार बाजार में दो ट्रांसमिशन विकल्पों - MT और AMT के साथ उतारी गई है. टाटा टियागो एनआरजी के MT वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.57 लाख रुपये है. जबकि AMT वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.09 लाख रुपये है. 

अगर Tata NRG की भारत और नेपाल में कीमतों की तुलना करें तो भारतीय बाजार की तुलना में इस कार की नेपाल में प्राइस करीब तीन गुना से ज्यादा है. टाटा मोटर्स का टियागो एनआरजी कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक टियागो पर आधारित एक क्रॉसओवर कार है. 

टाटा टियागो के मुकाबले Tata NRG के एक्सटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलते हैं. साथ ही साथ कार के इंटीरियर और केबिन में भी अपडेट्स देखने को मिलते हैं, जिससे नई Tata Tiago NRG का लुक बेहद स्पोर्टी नजर आता है.  

Advertisement

Tiago NRG में में सुरक्षा फीचर्स के तौर पर मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, फॉलो-मी लैंप, और पार्किंग असिस्ट रीयर कैमरा दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement