Advertisement

Tata Motors इलेक्ट्रि‍क से होगी चार्ज, 10 नए मॉडल लाने के लिए करेगी 15000 करोड़ रुपये का निवेश 

Tata Motors ने इलेक्ट्र‍िक वाहनों के लिए उत्पाद लॉन्च की काफी मजबूत योजना बनाई है. कंपनी को उम्मीद है कि अगले चार-पांच साल में उसकी बिक्री का करीब 20 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा. 

इलेक्ट्र‍िक कारों पर अब है टाटा का जोर (फाइल फोटो) इलेक्ट्र‍िक कारों पर अब है टाटा का जोर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • टाटा की 10 नए मॉडल लाने की तैयारी
  • 15 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अगले चार साल में इलेक्ट्र‍िक वाहनों के नए मॉडल लाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. टाटा मोटर्स इस निवेश की मदद से 10 नई इलेक्ट्र‍िक गाड़‍ियां लॉन्च करेगी. 

गौरतलब है कि प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG Rise Climate ने टाटा मोटर्स के पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल डिवीजन में 1 अरब डॉलर के (करीब 7500 करोड़ रुपये) निवेश का ऐलान किया है. टाटा ने इस महीने की शुरुआत में ही यह ऐलान किया था कि वह 10 नए मॉडल लेकर आएगी. 

Advertisement

कंपनी ने क्या कहा

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स के पैसेंजर्स व्हीकल बिजनस यूनिट के  प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने बताया कि कंपनी ने इलेक्ट्र‍िक वाहनों के लिए उत्पाद लॉन्च की काफी मजबूत योजना बनाई है. कंपनी को उम्मीद है कि अगले चार-पांच साल में उसकी बिक्री का करीब 20 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा. 

डिमांड काफी ज्यादा 

उन्होंने बताया अभी टाटा मोटर्स के पास सिर्फ दो इलेक्ट्र‍िक कार मॉडल (Nexon और  Tigor EVs)हैं, जिनकी हर महीने 3,000 से 3,500 तक बुकिंग आ रही है. हालांकि कंपनी सिर्फ 1,000 कारों की आपूर्ति ही कर पा रही है. अब कंपनी सिर्फ इलेक्ट्र‍िक वाहनों के लिए 15,000 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी कर रही है.

कंपनी 10 नए मॉडलों के लॉन्च के साथ उत्पादन क्षमता और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाएगी. गौरतलब है कि सितंबर महीने में कंपनी ने 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्र‍िक कारें बेची हैं जिनमें सबसे ज्यादा बिक्री Nexon कारों की हुई है. Tata Motors अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक अलग सब्सिडियरी कंपनी बनाएगी जो सिर्फ इसी सेगमेंट पर काम करेगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement