Advertisement

भारत में केवल 4 लोगों के पास है Tesla कार, उनमें एक मुकेश अंबानी भी

भारत में अभी सिर्फ चार लोगों के पास Tesla की कारें हैं. दरअसल हर कोई देश से बाहर खरीदने के बाद करोड़ों रुपये की भारी-भरकम Import Duty नहीं भर सकता है. अभी इतना खर्च करने की क्षमता कुछ ही लोगों के पास है. यही कारण है कि अभी भारत की सड़कों पर टेस्ला की कारें कभी-कभार ही देखने को मिलती हैं.

सिर्फ चार लोगों के पास है टेस्ला सिर्फ चार लोगों के पास है टेस्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • मुकेश अंबानी के पास है दो टेस्ला कार
  • टेस्ला के पहले भारतीय ऑनर हैं प्रशांत रुईया

सबसे रईस इंसान Elon Musk की कंपनी Tesla की कार का भारत में लंबे समय से इंतजार चल रहा है. पिछले साल जनवरी में भारत में टेस्ला का रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अब तक लॉन्चिंग को लेकर स्थितियां साफ नहीं हो पाई हैं. हालांकि भारत में टेस्ला की कारों को पसंद करने वाले कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो यहां लॉन्च होने का वेट नहीं कर पाए. इन लोगों ने टेस्ला की कार को खरीदकर इम्पोर्ट करा लिया. मजेदार बात है कि सबसे अमीर भारतीय व्यक्ति मुकेश अंबानी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk की टेस्ला कारों को पसंद करने वालों में शामिल हैं.

Advertisement

पर्सनली इम्पोर्ट करने में लग जाते हैं करोड़ों

भारत में अभी सिर्फ चार लोगों के पास Tesla की कारें हैं. दरअसल हर कोई देश से बाहर खरीदने के बाद करोड़ों रुपये की भारी-भरकम Import Duty नहीं भर सकता है. अभी इतना खर्च करने की क्षमता कुछ ही लोगों के पास है. यही कारण है कि अभी भारत की सड़कों पर टेस्ला की कारें कभी-कभार ही देखने को मिलती हैं. देश में अभी चार ही ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके पास टेस्ला की कार है.

मुकेश अंबानी के पास 2-2 टेस्ला कार 

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है Mukesh Ambani का. महंगी कारों के शौकीन मुकेश अंबानी के पास 1 नहीं बल्कि 2-2 टेस्ला कार है. मुकेश अंबानी ने 2019 में अपनी पहली टेस्ला कार की खरीदारी की. उनकी पहली टेस्ला कार मॉडल एस 100डी (Tesla Model S 100D) है. यह मॉडल एक बार पूरा चार्ज करने पर 495 किलोमीटर दौड़ पाती है और इसकी टॉप स्पीड 249 किलोमीटर प्रति घंटे है. यह कार महज 4.3 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है.

Advertisement

इसके बाद मुकेश अंबानी ने Tesla Model X 100D को खरीदकर निजी स्तर पर इम्पोर्ट कराया. सफेद रंग की इस कार को अभी तक सड़कों पर कम ही देखा गया है. यह कार भी मिड-वेरिएंट की है और एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर यह 475 किलोमीटर का रेंज देती है. यह कार महज 2.5 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है.

बॉलीवुड में भी है टेस्ला का क्रेज

इन दो दिग्गज कारोबारियों के अलावा जो बाकी दो नाम इस सूची में हैं, वे बॉलीवुड से हैं. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख के पास भी Tesla Model X है, जो उन्हें पत्नी जेनेलिया डिसूजा से गिफ्ट में मिली है. पूर्व मिस इंडिया पैसिफिक पूजा बत्रा इस लिस्ट में आखिरी नाम हैं. उनके पास एंट्री-लेवल की Tesla Model 3 है. बेस मॉडल होने के बाद भी यह कार 5 सेकेंड में 100 तक की स्पीड पकड़ लेती है. इसकी रेंज 386 किलोमीटर और टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे है.

ये हैं टेस्ला के पहले भारतीय ऑनर

इस कड़ी में एस्सार ग्रुप के प्रशांत रुईया का नाम बेहद खास है. रुईया पहले भारतीय हैं, जिनके पास टेस्ला की कार आई. प्रशांत रुईया के पास 2017 से ही टेस्ला की कार है. रुईया के पास नीली रंग की Tesla Model X है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो मोटर है और इसमें 7 सीटें हैं. यह कार 4.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड पर पहुंच जाती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement