Advertisement

Tesla Cybercab: न स्टीयरिंग व्हील और न ही पैडल! Elon Musk ने पेश किया रोबोटैक्सी, कीमत है इतनी

Tesla Cybercab का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. ये प्रोजेक्ट कंपनी के लिए बहुत ही जरूरी है. Elon Musk ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद दुनिया के सामने अपने रोबोटैक्सी (Robotaxi) को पेश कर दिया है. बिना ड्राइवर के चलने वाले इस वाहन में न तो स्टीयरिंग व्हील है और न ही पैडल.

Tesla Cybercab Tesla Cybercab
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

Tesla Cybercab Robotaxi: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने कैलिफोर्निया के बरबैंक में एक कार्यक्रम के दौरान कंपनी के नए रोबोटैक्सी, साइबरकैब (Cybercab) से पर्दा उठाया है. इस रोबोटैक्सी का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. मस्क ने घोषणा की कि इसका उत्पादन 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकता है, और इस ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत 30,000 डॉलर से कम होने की उम्मीद है. 

Advertisement

इस इवेंट के दौरान एलन मस्क रोबोटैक्सी के प्रोटोटाइप के साथ मंच पर पहुंचे, और वाहन के भविष्य के डिजाइन के बारे में जानकारियां दी. इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर किया गया. जिसे 43 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. जानकारों का मानना है कि, Tesla Cybercab की सफलता कंपनी के बेहतर भविष्य लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इस प्रोजेक्ट पर कंपनी तगड़ा निवेश कर रही है.

कैसी है Tesla Cybercab:

रोबोटैक्सी एक पर्पज-बिल्ट ऑटोनॉमस व्हीकल (स्वयं चलने वाली) व्हीकल है, जिसमें स्टीयरिंग व्हील या पैडल नहीं है. जिसका अर्थ है कि प्रोडक्शन में जाने से पहले इसे सरकारी नियामकों से मंजूरी लेनी होगी. इसका डिज़ाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है. जिसमें बटरफ्लाई के पंखों की तरह ऊपर की ओर खुलने वाले दरवाज़े और एक छोटा केबिन दिया गया है. जिसमें केवल दो यात्रियों के बैठने की जगह दी गई है.

Advertisement

प्रोटोटाइप मॉडल को देखने पर पता चलता है कि इसमें कोई स्टीयरिंग व्हील या पैडल है और न ही इसमें कोई चार्जिंग प्लग की जगह दी गई है. कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि ये रोबोटैक्सी वायरलेस तरीके से बिजली प्राप्त करेगा और वाहन की बैटरी को चार्ज करेगा. यानी कि ये किसी स्मार्टफोन की तरह वायरलेस चार्जर टेक्नोलॉजी से लैस होगा.

आम कारों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित: 

ड्राइवरलेस कारों को लेकर आमतौर पर हमेशा से यही धारणा रही है कि, ये ड्राइविंग के लिए सुरक्षित नहीं है. टेल्सा के ऑटोनॉमस ड्राइविंग से लैस कारों में भी कइर्द बार खामियां देखने को मिली हैं. लेकिन बावजूद इसके एलन मस्क ने कहा कि ऑटोनॉमस कारें किसी भी आम कार (मौजूदा समय की ड्राइवर वाली कारें) की तुलना में 10-20 गुना अधिक सुरक्षित होंगी तथा इनकी लागत शहरी बसों के लिए 1 डॉलर प्रति मील की तुलना में मात्र 0.20 डॉलर प्रति मील हो सकती है. यानी कंपनी के दावों की मानें तो ये रोबोटैक्सी न केवल सुरक्षित होगी बल्कि ये किफायती भी होगी.

कब शुरू होगा प्रोडक्शन:

टेस्ला अगले साल टेक्सास और कैलिफोर्निया में पूरी तरह से ऑटोनॉमस ड्राइविंग शुरू करने की योजना बना रही है. कंपनी का कहना है कि, साइबरकैब का प्रोडक्शन 2026 तक शुरू किए जाने की उम्मीद है. हालांकि एलन मस्क ने यह भी कहा कि यह 2027 तक भी आगे बढ़ सकता है. फिलहाल कंपनी इस प्रोजेक्ट पर सरगर्मी से काम कर रही है. इसके अलावा, टेस्ला ऑप्टिमस रोबोट डेवलप कर रही है, जो 20,000-30,000 डॉलर की कीमत में उपलब्ध होग सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement