Advertisement

Best CNG Cars in India: इस दिवाली खरीदें ये 7 CNG कार, कीमत 5 लाख से शुरू, माइलेज धांसू!

CNG सेगमेंट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) सबसे आगे है. मारुति के पास आधा दर्जन से ज्यादा CNG कारें हैं. Hyundai और टाटा की भी कई गाड़ियां CNG मॉडल में हैं. आइए जानते हैं कि 5 से 7 लाख के बजट में कौन-कौन सी बेहतरीन माइलेज वाली CNG कारें खरीदी जा सकती हैं.  

भारतीय बाजार में मौजूद बेहतरीन CNG कारें भारतीय बाजार में मौजूद बेहतरीन CNG कारें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

अगर आप इस दिवाली (Diwali) CNG कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन बजट कम होने की वजह से कदम नहीं बढ़ा पा रहे हैं तो आप बेहद कम कीमतों में ये CNG कारें अपने लिए चुन सकते हैं. भारतीय बाजार में कई सस्ती CNG कारें उपलब्ध हैं, जो माइलेज में दमदार है. एक किलो सीएनजी में 30 किलोमीटर से ज्यादा का सफर कर सकते हैं. 

Advertisement

वैसे CNG सेगमेंट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) सबसे आगे है. मारुति के पास आधा दर्जन से ज्यादा CNG कारें हैं. Hyundai और टाटा की भी कई गाड़ियां CNG मॉडल में हैं. आइए जानते हैं कि 5 से 7 लाख के बजट में कौन-कौन सी बेहतरीन माइलेज वाली CNG कारें खरीदी जा सकती हैं.  

1. मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio): सीएनजी कारों में Maruti Suzuki India का दबदबा है. इसमें भी उसका सबसे पॉपुलर मॉडल Maruti Celerio है. नई सेलेरियो में नया K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है. सेलेरियो देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार होने के साथ-साथ सीएनजी कार भी है. ये एक किलोग्राम सीएनजी में 35.60 किमी का माइलेज देती है. सेलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत 5.25 से 7 लाख रुपये के बीच है. 

Advertisement

2. मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR CNG): वैसे वैगनआर मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. यह एक किलोग्राम सीएनजी में 34.05 किमी का माइलेज देती है. इसकी कीमत 6.34 लाख रुपये से शुरू होती है. मारुति की वैगनआर हैचबैक 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसमें पहले की तुलना में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. 

3. मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire CNG): अगर आप CNG में सेडान लुक वाली कार खरीदना चाहते हैं तो फिर  मारुति सुजुकी डिजायर खरीद सकते हैं. यह सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान 31.12 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है. इसके CNG वैरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपये से शुरू होती है.

4. टाटा टियागो सीएनजी (Tata Tiago CNG): Tata Motors ने इसी साल अपनी सीएनजी कारें इंडियन मार्केट में लॉन्च की हैं. इनमें से कंपनी की एक कार Tata Tiago CNG माइलेज में जबरदस्त है. ये एक किलोग्राम गैस में 26 किमी से ज्यादा का माइलेज देती है. इसकी कीमत 6.10 लाख रुपये से शुरू होती है.

5. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti S-Presso CNG): मारुति की एक और कार Maruti S-Presso CNG भी माइलेज में जबरदस्त है. ये किलोग्राम गैस में 31.2 KM का माइलेज देती है. इसकी कीमत 5.38 लाख रुपये से शुरू होती है.

Advertisement

6. हुंडई सैंट्रो सीएनजी (Hyundai Santro CNG): हुंडई की एंट्री लेवल कार सैंट्रो (CNG)  CNG सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है. हुंडई सैंट्रो एक किलो CNG में 30.48 किलोमीटर तक चल सकती है. 

7. मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी (Maruti Suzuki Swift CNG): पॉपुलर हैचबैक कार स्विफ्ट भी CNG वैरिएंट में उपलब्ध है. मारुति स्विफ्ट सीएनजी VXI की कीमत 7.77 लाख रुपये है. वहीं, मारुति स्विफ्ट ZXI सीएनजी की कीमत 8.45 लाख रुपये है. स्विफ्ट सीएनजी वैरिएंट की पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले 96,000 रुपये अधिक है. मारुति स्विफ्ट में 1.2 लीटर का के-सीरीज डुअलजेट, डुअल वीवीटी इंजन फिट है. कंपनी का दावा है कि कार एक किलोग्राम सीएनजी में 30.90 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement