
स्कूटर (Scooter) और स्कूटी (Scooty) के बाजार में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) का दबदबा कायम है. भले ही पिछले महीने इस कैटेगरी की ओवरऑल बिक्री 24 फीसदी गिरी, लेकिन इसके बाद भी होंडा एक्टिवा के 1 लाख से ज्यादा यूनिट बिक गए. देश में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में होंडा (Honda Scooter) के 2 मॉडल शामिल रहे.
22 फीसदी बिक्री गिरने के बाद भी टॉप पर एक्टिवा
कंपनियों के सेल डेटा के अनुसार, दिसंबर में होंडा ने 1,04,417 यूनिट एक्टिवा की बिक्री की. एक्टिवा अपनी कैटेगरी में टॉप पर बनी हुई है. यह ठीक एक साल पहले की तुलना में 22 फीसदी कम है. दिसंबर 2020 में होंडा ने 1,34,077 एक्टिवा की बिक्री की थी. हालांकि इसके बाद भी प्रतिस्पर्धियों से एक्टिवा मीलों आगे है. एक्टिवा के बाद सबसे ज्यादा बिक्री टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) की हुई और इसका आंकड़ा महज 38,142 रहा. इस तरह एक्टिवा नजदीकी कंपटीटर से करीब 3 गुना आगे है.
एक्टिवा और जुपिटर के बाद ये स्कूटी लोगों को पसंद
टॉप 10 स्कूटरों में होंडा एक्टिवा के अलावा होंडा डिओ (Honda DIO) का भी नाम शामिल है. इसकी बिक्री सालाना तौर पर 61 फीसदी गिरकर 8,637 पर आ गई. टॉप10 में होंडा के अलावा हीरो (Hero), टीवीएस (TVS), यामाहा (Yamaha) और सुजुकी (Suzuki) के भी 2-2 मॉडल शामिल रहे. एक्टिवा और जुपिटर के बाद सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) को तीसरा स्थान मिला, जिसकी बिक्री 37 फीसदी कम होकर 25,358 पर आ गई.
भारतीयों को स्कूटी से ज्यादा मोटरसाइकिल पसंद
दोपहिया वाहनों के मामले में अभी भी देश पर हीरो स्पलेंडर (Hero Splendor) का राज है. दिसंबर 2021 में 2 लाख से ज्यादा स्पलेंडर की बिक्री हुई. पिछले साल लगभग सभी महीने स्पलेंडर की सबसे ज्यादा बिक्री हुई. सिर्फ जनवरी में होंडा एक्टिवा इससे आगे निकल गई थी. भारत में लोगों को अभी स्कूटी की तुलना में मोटरसाइकिल ज्यादा पसंद आते हैं. यह इस बात से साफ हो जाता है कि टॉप10 सेलिंग टू-व्हीलर्स में सिर्फ 2 स्कूटी जगह बना पाई है.