Advertisement

Toyota GR Corolla: आ रही है ये दमदार 'हॉट' हैचबैक कार, पावर में Fortuner भी है पीछे

Toyota GR Corolla में कंपनी ट्रीपल एग्जिट एग्जॉस्ट दे रही है. इसके अलावा इस कार में कई ऐसे स्पोर्टी फीचर्स और तकनीक को शामिल किया गया है जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल बनाते हैं. इस कार का निर्माण टोयोटा के गाज़ू रेसिंग (Gazoo Racing) डिविजन ने किया है.

Toyota GR Corolla Toyota GR Corolla
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota इंडियन मार्केट को लेकर काफी संजीदा नजर आ रही है. ख़बर है कि कंपनी आगामी ऑटो एक्सपो में अपनी नई पावरफुल हैचबैक कार GR Corolla को पेश कर सकती है. पावर और परफॉर्मेंस के मामले में ये कार काफी शानदार है और इसमें कई एडवांस फीचर्स को शामिल हैं. Auto Expo 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, इस महीने की 13 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएड के इंडिया एक्सपो मार्ट में गाड़ियों का मेला लगेगा, जिसमें कई नए मॉडलों को पेश किया जाएगा. इसमें कुछ बिल्कुल नई कारें होंगी और कुछ फेसलिफ्ट कारों को भी बाजार में उतारा जाएगा. 

Advertisement

बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, नई Toyota GR Corolla को कंपनी इस ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित करेगी. हालांकि इस कार के लॉन्च के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को एक्सपो में पेश करने के साथ ही गाज़ू रेसिंग (Gazoo Racing) मॉडलों के बारे में भारतीय ग्राहकों की राय और रूचि का मुल्यांकन करने का प्रयास करेगी. 

बेहद पावरफुल है GR Corolla: 

बता दें कि, ग्लोबल मार्केट में मौजूद GR Corolla हैचबैक कंपनी के मशहूर TNGA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. ये इसका रेसिंग वर्जन है तो जाहिर है कि इसमें कई एडवांस और स्पोर्टी फीचर्स को भी जगह दी जाएगी. स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इस कार में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. टोयोटा जीआर कोरोला स्टैंडर्ड कोरोला हैचबैक पर बेस्ड है जो ग्लोबल मार्केट में बेची जाती है. इस कार को टोयोटा के गाज़ू रेसिंग (GR) डिविजन ने तैयार किया है. 

Advertisement
Toyota GR Corolla

कंपनी ने इस कार में 1.6 लीटर की क्षमता का तीन सिलिंडर युक्त, सिंगल स्क्रॉल टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 304hp की दमदार पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. पावर आउटपुट के मामले में इस कार का इंजन इंडियन मार्केट में उपलब्ध Toyota Fortuner के 2.8 लीटर टर्बो-डीजल इंजन के मुकाबले ज्यादा दमदार है. टोयोटा फॉर्च्यूनर का ये वेरिएंट 204Bhp की पावर जेनरेट करता है. 

इस कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें ट्रीपल-एग्जिट एग्जॉस्ट दिया है, इसके अलावा मल्टी-ऑयल जेट पिस्टन कूलिंग सिस्टम, बड़े एग्जॉस्ट वॉल्व जैसे मैकेनिज्म इस कार को और भी स्पोर्टी बनाते हैं. इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.

हालांकि कंपनी ने इसके परफॉर्मेंस के बारे में किसी आंकड़े का दावा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कार महज 5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. जीआर कोरोला को कंपनी ने एक रैली-एंस्पायर्ड व्हीकल का लुक दिया है जिसमें बड़े फ्रंट ग्रिल के साथ चौड़े एयर इंटेक और ब्लैक ट्रीम्स देखने को मिलते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement