
Toyota Hilux Black Edition: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने आज भारतीय बाजार में अपने मशहूर वाहन Hilux का नया ब्लैक एडिशन आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. डी-सेग्मेंट की ये पिक-अप स्टाइल एसयूवी अपनी कैटेगरी में काफी प्रसिद्ध है और अब कंपनी ने इसके स्पेशल एडिशन कुछ ख़ास बदलाव के साथ पेश किया है. नए Hilux Black Edition की शुरुआती कीमत 37,90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
ऑल-ब्लैक थीम से डिज़ाइन की गई नई टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन की डिलीवरी इसी महीने से शुरू की जाएगी. इस ब्लैक एडिशन में 2.8-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. ये इंजन 500 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
गहरे पानी में भी दौड़ेगी Hilux:
ख़ास बात ये है कि, ऑफ-रोड परफॉरमेंस के लिए नई हाईलैक्स 4X4 ड्राइवट्रेन से भी लैस है और इसकी वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 700 मिमी है. यानी Hilux आसानी से पानी के अंदर तकरीबन 700 मिमी की गहराई तक उतर सकती है. कंपनी का दावा है कि, ये वॉटर वेडिंग कैपेसिटी सेग्मेंट में किसी भी दूसरे वाहनों के मुकाबले सबसे बेहतर है.
लुक और डिज़ाइन:
टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन को स्पेशल ब्लैक स्टाइलिंग एलिमेंट से डिज़ाइन किया गया है. इसमें ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, फ्रंट अंडर रन, फेंडर गार्निश, फ्यूल लिड गार्निश, कस्टम हब कैप देखने को मिलते हैं. इसके अलावा 18-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स और ब्लैक आउटसाइड रियर-व्यू मिरर कवर और डोर हैंडल शामिल हैं, जो इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. एक्स्टीरियर डिज़ाइन को स्वेप्ट-बैक एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप से कम्पलीट किया गया है.
केबिन की बात करें तो हाइलक्स ब्लैक एडिशन में लेदर अपहोल्स्ट्री, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलवा 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और क्रूज़ कंट्रोल इसे और प्रीमियम बनाते हैं. सुविधा के लिए पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट एंट्री, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल, रिट्रैक्टेबल मिरर और रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल है.
सेफ्टी फीचर्स:
Hilux Blach Edition में कंपनी ने 7 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, ऑटोमेटिक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, हिल असिस्ट कंट्रोल, डाउनहिल असिस्ट कंट्रोल और फ्रंट पार्किंग सेंसर दिया है. जो इसके ऑफरोडिंग कैसेपिटी को बेहतर बनाते हैं. कंपनी का कहना है इसे मार्केट रिसर्च और ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर डेवलप किया गया है.