Advertisement

नई Innova Hycross की कर लीजिए तैयारी! इस तारीख से शुरू होगी बुकिंग, Toyota ने जारी किया टीज़र

Toyota Innova Hycross को आगामी 21 नवंबर को पहले इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया जाएगा, उसके बाद इसे 25 नवंबर को इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है. ख़बर है कि, कंपनी जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू करेगी.

Toyota Innova Hycross Toyota Innova Hycross
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

Toyota Innova Hycross: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी मशहूर एमपीवी Toyota Innova Hycross को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने आज अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसका पहला टीज़र जारी किया है. नई इनोवा हाईक्रॉस कई बड़े बदलाव के साथ पेश की जाएगी, जैसा कि टीजर में दर्शाया गया है इसे SUV स्टायलिंग के साथ बाजार में उतारा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी आगामी 25 नवंबर से इस एमपीवी की आाधिकारिक बुकिंग शुरू कर सकती है. कुछ दिनों पहले टोयोटा इंडोनेशिया ने भी इस एमपीवी की कुछ तस्वीरों को साझा किया था, बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया के बाद इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार कंपनी नई Innova Hycross की कीमत का खुलासा आगामी ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान कर सकती है. लॉन्च होने के बाद ये टोयोटा की पहली ऐसी कार होगी जिसमें डीज़ल इंजन विकल्प को हटा दिया जाएगा. हाल ही में टोयोटा ने इनोवा डीज़ल की बुकिंग आधिकारिक तौर पर बंद की थी. नई Innova Hycross की डिलीवरी संभवत: जनवरी के मध्य महीने से शुरू किए जाने की उम्मीद है. 

SUV की स्टायलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ: 

इसमें कोई दो राय नहीं है कि इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. टोयोटा भी ग्राहकों के इस क्रेज को भुनाने की पूरी तैयारी कर रही है. जैसा कि टीज़र इमेज को देखने से पता चलता नई Innova Hycross का फ्रंट बंपर (नोज) काफी हद तक एसयूवी से मेल खाता है. इसके अलावा कोरोला क्रॉस एसयूवी से प्रेरित फ्रंट फेस और ग्रिल इसे और भी आकर्षक बनाते हैं. कंपनी इसमें बॉडी क्लैडिंग और चौड़े फेंडर्स को भी शामिल कर सकती है. 

Advertisement
Toyota Innova Hycross



इंजन और फीचर्स को लेकर क्या है रिपोर्ट: 

टोयोटा हाइब्रिड कारों पर फोकस कर रही है, हाल ही में Hyryder को स्टांग हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया गया था. अब Innova Hycross को भी स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा. इसमें कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया जाएगा, इसके अलावा कंपनी नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन को भी शामिल करेगी. ख़बर है कि, इस कार को डीजल इंजन के साथ पेश नहीं किया जाएगा. 

नई इनोवा हाइक्रॉस में ऐसे फीचर्स भी मिलेंगे जो पिछली इनोवा में नहीं देखे गए हैं. टोयोटा ने हाल ही में टीज़र के जरिए इस बात की पुष्टि की थी कि, इसके टॉप मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ के अलावा तीसरी पंक्ति में बैठे यात्रियों के लिए एक डेडिकेटेड AC वेंट भी दिया जा रहा है. जिससे कार का केबिन पूरी तरह से कूल रहेगा. कार में एम्बीएंट लाइटिंग भी दी जाएगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement