Advertisement

भारतीय बाजार में विस्तार रोकेगी Toyota? कंपनी ने दी ये सफाई

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय बाजार और उसके राष्ट्रीय उद्देश्यों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. ये बयान तब आया है जब कहा जा रहा था कि कंपनी भारत में अपना विस्तार रोकेगी.

टोयोटा की सफाई टोयोटा की सफाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने दी विवाद पर सफाई
  • इनोवा व फॉर्च्यूनर जैसे मॉडल बनाती है कंपनी
  • भारत में कंपनी के विस्तार रोकने की थी खबर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय बाजार और उसके राष्ट्रीय उद्देश्यों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसे मॉडलों की बिक्री करने वाली ऑटो निर्माता ने कहा कि उसे भारत की आर्थिक विकास क्षमता में पूरा विश्वास है और वह इस दिशा में योगदान देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

ये बयान तब आया है जब कहा जा रहा था कि कंपनी भारत में अपना विस्तार रोकेगी. आपको बता दें कि टीकेएम के वाइस चेयरमैन शेखर विश्वनाथन शेखर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कंपनी भारत में अपना विस्तार रोक देगी. उन्होंने यह कहते हुए भविष्य के निवेश को भी खारिज कर दिया था कि भारत में कारों और मोटरबाइक पर टैक्स इतने अधिक हैं कि कंपनी के लिए आगे बढ़ना काफी मुश्किल है.

Advertisement

कंपनी के एमडी ने क्या कहा

टीकेएम के एमडी मासाकाजू योशिमुरा ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने ‘स्किल इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसी पहलों के अनुरूप विश्वस्तरीय प्रतिभाएं तैयार करने के लिए निवेश किया है और स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के विकास के लिए मेहनत की है. उन्होंने कहा कि भारत में कंपनी का संचालन उसके लंबे समय के वैश्विक रणनीति का एक हिस्सा है.

योशिमुरा ने कहा, ‘‘इन प्रयासों के तहत टोयोटा समूह घरेलू और निर्यात बाजार, दोनों के लिए आने वाले वर्षों में भारत में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा.’’ उन्होंने बताया कि कंपनी बाजार में नई, पर्यावरण के अनुकूल और विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने का इरादा रखती है. 

प्रकाश जावड़ेकर ने कही ये बात

वहीं केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करके कहा, ‘‘टोयोटा कंपनी भारत में निवेश रोक रही है, यह खबर गलत है. टोयोटा अगले 12 माह में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी.’’ 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement