Advertisement

320% बढ़ी Toyota की इस गाड़ी की सेल, Innova ने भी झंडे गाड़े

Toyota Innova Crysta इंडियन मार्केट में काफी पसंद की जाती है. अप्रैल में इसकी सेल भी जबरदस्त बढ़ी है. अप्रैल में Toyota ने टोटल 15,085 गाड़ियां बेची हैं. Fortuner और Urban Cruiser की सेल भी अप्रैल में बढ़िया रही है.

Innova Crysta की सेल रही जबरदस्त Innova Crysta की सेल रही जबरदस्त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • Fortuner, Urban Cruiser का जलवा
  • Toyota ने अप्रैल में 15,085 गाड़ियां बेची

अप्रैल में Toyota Kirloskar Motors (TKM) कंपनी की सेल 57% बढ़ी है. कंपनी की Innova Crysta, Fortuner और Urban Cruiser जैसी पॉपुलर गाड़ियों की सेल जबरदस्त रही है, लेकिन सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार बनी है इनोवा...

इतनी बढ़ी इनोवा क्रिस्टा की सेल

अप्रैल 2022 में कंपनी की सबसे पॉपुलर गाड़ी रही Toyota Innova Crysta, क्योंकि ये कंपनी की सबसे ज्यादा सेल होने वाली गाड़ी तो है ही, साथ ही सबसे ज्यादा सेल भी इसी गाड़ी की बढ़ी है. अप्रैल में कंपनी ने 6,351 इनोवा क्रिस्टा बेची, जो पिछले साल अप्रैल की 3,600 गाड़ियों की सेल से 76.42% ज्यादा है. Innova Crysta के पेट्रोल वर्जन की कीमत 17.45 लाख रुपये, जबकि डीजल वर्जन की कीमत 18.63 लाख रुपये से शुरू होती है.

Advertisement

320% बढ़ी Vellfire की सेल

Toyota की लक्जरी Hybrid Elelcric कार Vellfire की सेल अप्रैल में जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. इस साल अप्रैल में इसकी 105 यूनिट बिकी हैं. जबकि पिछले साल अप्रैल में इसकी महज 25 यूनिट बिकी थीं. इसकी कीमत 90.80 लाख रुपये से शुरू होती हैं.

Fortuner, Urban Cruiser का भी जलवा

Toyota की Fortuner और Urban Cruiser की सेल भी अप्रैल में बढ़िया रही है. इनकी क्रमश: 2,022 और 3,524 यूनिट बिकी हैं जो पिछले साल से क्रमश: 43% और 66.62% ज्यादा है.

अप्रैल में Toyota ने टोटल 15,085 गाड़ियां बेची हैं. इसमें Glanza की 2,646 यूनिट भी शामिल हैं. जबकि Hilux Truck की सेल 308 यूनिट, Camry की 129 यूनिट बिकी हैं. 

Toyota Yaris की अप्रैल में एक भी यूनिट नहीं बिकी, इसकी बड़ी वजह है कि लोगों को इसके नए मॉडल के लॉन्च होने का इंतजार है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement