Advertisement

Toyota ने लॉन्च की Hyryder CNG, एडवांस फीचर्स के साथ देती है जबरदस्त माइलेज

Toyota Hyryder CNG को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है. बता दें कि, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा की ये एसयूवी दोनों ही एक प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई हैं, इससे पहले मारुति ने Grand Vitara CNG को बाजार में लॉन्च किया था.

Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG SUV Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG SUV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने आज अपनी मशहूर किफायती एसयूवी Urban Cruiser Hyryder का नया सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है. टोयोटा ने इस एसयूवी को कुल दो वेरिएंट S और G में पेश किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी के बेस 'S' वेरिएंट की कीमत 13.23 लाख रुपये और 'G' वेरिएंट की कीमत 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बता दें कि, इससे पहले नवंबर 2022 में कंपनी ने अपने ग्लांजा और हाइराइडर के साथ CNG सेगमेंट में उतरने की घोषणा की थी.

Advertisement

इस एसयूवी के इंजन मैकेनिज्म या एक्सटीरियर इत्यादि में बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. Hyryder CNG में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त K-सीरीज इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. सीएनजी मोड में ये इंजन 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. 

वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट्स के माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर, माइल्ड हाइब्रिड (मैनुअल) वेरिएंट 21.12 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.39 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.

कंपनी ने Urban Cruiser Hyryder को पिछले साल जुलाई महीने में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था और ग्राहकों से इसे बेहतर प्रतिक्रिया भी मिल रही है. इसके स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट को खूब पसंद किया जा रहा है. अब नए सीएनजी वेरिएंट में आने के बाद इस SUV की डिमांड और भी बढ़ने की उम्मीद है. बता दें कि, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा की ये एसयूवी दोनों ही एक प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई हैं, इससे पहले मारुति ने Grand Vitara CNG को बाजार में लॉन्च किया था. 

Advertisement

जैसा कि हमने बताया कि, ये एसयूवी रेगुलर मॉडल जैसे ही है और इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. फीचर्स के तौर पर इस SUV में एलईडी हेडलैंप, 6 एयरबैग, नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, टोयोटा आई-कनेक्ट, ऑटो-फोल्डिंग आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement