
Triumph ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद इंडियन मार्केट में अपनी नई बाइक Daytona 660 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस पावरफुल स्पोर्ट बाइक की शुरुआती कीमत 9.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. ये बाइक मूल रूप से कंपनी के एक और मॉडल Trident 660 के ही प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड है. तो आइये जानें इस बाइक में क्या ख़ास है-
कैसी है Daytona 660:
इस बाइक में स्प्लिट हेडलाइट के साथ ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन दी गई है. इस बाइक में कंपनी ने वही 660 सीसी की क्षमता का इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो ट्राइडेंट 660 और टाइगर स्पोर्ट 660 में इस्तेमाल किया गया है. हालाँकि, डेटोना 11,250 आरपीएम पर 95bhp की पावर और 8,250 आरपीएम पर 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
मिलते हैं ये फीचर्स:
फ़ीचर्स की बात करें तो डेटोना में LED लाइट्स, तीन राइडिंग मोड्स (रेन, रोड और स्पोर्ट) के साथ डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) बतौर स्टैण्डर्ड दिया गया है. डेटोना 660 का हार्डवेयर भी काफी प्रीमियम है. इस बाइक के फ्रंट में 41 मिमी शोवा SFF-BP अप साइड डाउन (USD) फोर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ शोवा मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. इसके फ्रंट में ट्विन 310 मिमी डिस्क और पिछले पहिए में 220 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है.
कंपनी ने इस बाइक के सीट की ऊंचाई 810 मिमी रखी है जो काफी आरामदायक है. इसके इंजन को टॉर्क क्लच असिस्ट सिस्टम के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. डेटोना 660 में 14-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और एक कलर TFT स्क्रीन दी गई है. ट्रायंम्प ने आज से ही इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है ये बाइक स्नोडोनिया व्हाइट, सैटिन ग्रेनाइट और कार्निवल रेड सहित कुल 3 रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है.