Advertisement

TVS Apache: नए अंदाज में 'बुलपप' एग्जॉस्ट के साथ लॉन्च हुई स्पेशल एडिशन बाइक! मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स

TVS Apache कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है. इसके नए स्पेशल एडिशन में कंपनी ने 'बुलपप' एग्जॉस्ट (साइलेंसर) का इस्तेमाल किया है. कंपनी का कहना है कि, ये नया एग्जॉस्ट देखने में भले ही थोड़ा बड़ा लग रहा हो, लेकिन इसका वजन स्टैंडर्ड मॉडल के एग्जॉस्ट के मुकाबले तकरीबन 1 किलोग्राम तक कम है.

TVS Apache RTR 160 4V Special Edition TVS Apache RTR 160 4V Special Edition
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

टीवीएस मोटर्स ने अपनी मशहूर बाइक TVS Apache के नए स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो कि इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाता है. इस बाइक की ख़ास बात ये है कि, इसमें 'बुलपप' एग्जॉस्ट (साइलेंसर) दिया गया है. कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को नए पर्ल व्हाइट कलर में पेश किया है, जो कि इसे और भी स्पोर्टी फील देता है. 

Advertisement

नए स्पेशल एडिशन TVS Apache RTR 160 4V की बात करें तो कंपनी ने इसके एग्जास्ट को तकरीबन 1 किलोग्राम तक हल्का करते हुए बुलपप साइलेंसर को शामिल किया है. इसके अलावा बाइक के ज्यादातर बॉडी पार्ट को पर्ल व्हाइट कलर से कवर किया गया है. वहीं बाइक के फ्यूल टैंक, सीट और पिछले पहिए में रेड कलर एक्सेंट भी देखने को मिलता है. 

इस बाइक में कंपनी ने नया एग्जॉस्ट मफलर दिया है, जिसे 'Bullpup' नाम दिया गया है. कंपनी का कहना है कि, ये नया एग्जॉस्ट देखने में भले ही थोड़ा बड़ा लग रहा हो, लेकिन इसका वजन स्टैंडर्ड मॉडल के एग्जॉस्ट के मुकाबले तकरीबन 1 किलोग्राम तक कम है. इससे बाइक का पावर-टू-वेट रेशियो बेहतर होता है और बाइक का एग्जॉस्ट नॉट (साइलेंसर की आवाज) भी बेहतर होती है. बता दें कि, बुलपप एक तरह की मशीनगन होती है, और संभवत: इसका डिज़ाइन इसी से प्रेरित है. 

Advertisement

इंजन में नहीं किया गया बदलाव: 

टीवीएस मोटर्स ने इस स्पेशल एडिशन अपाचे के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. इस बाइक में कंपनी ने 159.7 सीसी की क्षमता का ऑयल-कूल्ड SOHC फ्यूल इंजेक्टेड इंजन इस्तेमाल किया है. जो कि, 9250 आरपीएम पर 17.55 PS की दमदार पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. सिंगल सिलिंडर वाले इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें तीन राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं, जिसमें अर्बन, स्पोर्ट और रेन शामिल हैं. इस बाइक की कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement