Advertisement

TVS ने कर दिया खेल! ऑटो एक्सपो में पेश किया दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर 'Jupiter CNG'

TVS Jupiter CNG कॉन्सेप्ट को कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) में शोकेस किया है. ये दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर है. बताया जा रहा है कि, CNG और पेट्रोल मोड में ये स्कूटर संयुक्त रूप से तकरीबन 226 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा.

TVS Jupiter CNG World's first CNG scooter showcase at Bharat Mobility Global Expo TVS Jupiter CNG World's first CNG scooter showcase at Bharat Mobility Global Expo
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

TVS Jupiter CNG Scooter at Auto Expo: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) में दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर पेश कर सबको हैरान कर दिया. कंपनी ने इस मोटर शो में अपनी नए 'Jupiter CNG' स्कूटर के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया है. ये पहला ऐसा स्कूटर है जो कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ आता है. तो आइये देखें कैसा है ये सीएनजी स्कूटर और आप कब इसकी सवारी कर सकेंगे.

Advertisement

कैसा है Jupiter 125 CNG:

दिलचस्प बात यह है कि शोकेस किया गया जुपिटर 125 सीएनजी पिछले जेनरेशन मॉडल पर बेस्ड है. इस स्कूटर का लुक और डिज़ाइन पारंपरिक जुपिटर जैसा ही है. लेकिन इसके मैकेनिज़्म और पावरट्रेन में काफी बदलाव किया गया है. इसके अलावा स्कूटर के पैनल पर CNG की बैजिंग भी दी गई है. चूकिं ये कॉन्सेप्ट मॉडल है तो अभी कंपनी ने इसके बॉडी पैनल इत्यादि पर कोई बड़ा काम नहीं किया है.

इंजन मैकेनिज़्म की बात करें तो शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट मॉडल में कंपनी ने 124.8-सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड बाई-फ्यूल इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 7.2 हॉर्सपावर और 9.4 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसकी अधिकतम गति 80.5 किमी प्रति घंटा है.

Advertisement

कहा हैं CNG सिलिंडर:

Jupiter CNG पर जब आपकी पहली नज़र पड़ती है तो सबसे बड़ा सवाल दिमाग में यही आता है कि, इसमें सीएनजी सिलिंडर को कहां लगाया गया है. कंपनी ने स्कूटर के सीट के नीचे सीएनजी सिलिंडर दिया है. TVS जुपिटर 125 बाई-फ्यूल में पेट्रोल के लिए 2 लीटर का टैंक मिलता है और CNG के लिए 1.4 किलोग्राम का सिलेंडर दिया गया है. ये कॉन्सेप्ट काफी हद तक हाल ही में बजाज द्वारा लॉन्च किए गए दुनिया के पहले सीएनजी मोटरसाइकिल Bajaj Freedom CNG से मेल खाता है.

226 किमी की रेंज...!

CNG टैंक सीट के नीचे रखा गया है. फ्यूल फिलर कैप फ्रंट एप्रन में है और CNG नोजल सीट के नीचे दिया गया है. बताया जा रहा है कि, CNG और पेट्रोल मोड में ये स्कूटर संयुक्त रूप से तकरीबन 226 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा. CNG से पेट्रोल मोड में स्विच करने के लिए एक सिंपल बटन दिया गया है जिसे दबाते ही आप फ्यूल मोड को चेंज कर सकते हैं. इसे स्विच बॉक्स पर जगह दिया गया है.्र


मिलते हैं ये फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो जुपिटर 125 CNG में LED हेडलाइट, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, ऑल-इन-वन लॉक और साइड स्टैंड इंडिकेटर दिया गया है. इसमें कई की रीडआउट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसका इंजन TVS के पेटेंटेड इको-थ्रस्ट फ्यूल-इंजेक्शन और इंटेलिगो तकनीक के साथ आता है. जुपिटर 125 सीएनजी में मेटल-मैक्स बॉडी दिया गया है. टीवीएस का कहना है कि 125-सीसी कैटेगरी में इसकी सीट सबसे बड़ी है.

Advertisement

कब लॉन्च होगा ये स्कूटर:

हालांकि अभी टीवीएस मोटर ने इस सीएनजी स्कूटर के कॉन्सेप्ट को शोकेस मात्र किया है. इसके अलावा ये अभी कॉन्सेप्ट लेवल पर है तो प्रोडक्शन रेडी मॉडल तक पहुचने में इस थोड़ा समय लगेगा. इसके अलावा कंपनी ने अभी Jupiter CNG के लॉन्च टाइम लाइन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन इतना तय है कि बाजार में आने के बाद ये स्कूटर धमाल मचाएगा.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement