Advertisement

Marvel फैन्स के लिए खुशखबरी, TVS लाई Spider Man, Thor थीम वाले स्कूटर

टीवीएस मोटर (TVS Motor Company) ने Marvel के फैन्स के लिए शानदार स्कूटर लॉन्च किए हैं. उसके ये स्कूटर मार्वल के कॉमिक कैरेक्टर Spider Man और Thor पर बेस्ड हैं.

TVS लाई Spider Man थीम वाले स्कूटर TVS लाई Spider Man थीम वाले स्कूटर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • दमदार फीचर्स से लैस हैं ये स्कूटर
  • सुपर स्क्वैड वैरिएंट का होंगे हिस्सा
  • है कैप्टन अमेरिका थीम का भी स्कूटर

टीवीएस मोटर (TVS Motor Company) ने Marvel के फैन्स के लिए शानदार स्कूटर लॉन्च किए हैं. उसके ये स्कूटर मार्वल के कॉमिक कैरेक्टर Spider Man और Thor पर बेस्ड हैं.

TVS लाई Thor थीम का स्कूटर

होंगे Super Squad Edition का हिस्सा
TVS NTorq 125cc स्कूटर के कई वैरिएंट पहले से मार्केट में हैं. इन्हीं में से एक है Super Squad Edition. कंपनी ने Marvel के कॉमिक कैरेक्टर के आधार पर इस वैरिएंट के स्कूटर की कलर थीम डिजाइन की है. इसमें कैप्टन अमेरिका (Captain America) और ब्लैक पैंथर (Black Panther) पर बेस्ड स्कूटर पहले से शामिल हैं. अब स्पाइडरमैन और थॉर की थीम वाले स्कूटर भी इस वैरिएंट का हिस्सा होंगे.

Advertisement
पहले से है कैप्टन अमेरिका थीम का स्कूटर

इन फीचरों से लैस हैं ये स्कूटर
कॉमिक कैरेक्टर पर बेस्ड इन स्कूटर को लॉन्च करने के लिए कंपनी ने डिज्नी इंडिया के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है. इस वैरिएंट का पहला स्कूटर 2020 में लॉन्च हुआ था. कंपनी के Super Squad Edition वाले NTorq 125 स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन असिस्ट, कॉलर आईडी और पार्किंग लोकेशन असिस्ट जैसे कई नए जमाने के फीचर्स उपलब्ध हैं.

वहीं इन स्कूटर में 124.8cc का इंजन है जो 6.9 kW की मैक्सिमम पावर और 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बीएस-6 कंप्लायंट ये स्कूटर 5.8 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है. साथ ही इसमें डायमंड कट व्हील और डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं.

Super Squad Edition की प्राइस
यूं तो TVS NTorq 125 के बेसिक मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 73,270 रुपये से शुरू होती है. वहीं सुपर स्क्वैड एडिशन की प्राइस 83,825 रुपये से शुरू होती है. कंपनी का ये स्कूटर काफी स्पोर्टी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement