Advertisement

TVS अब बेचेगी इलेक्ट्रिक साइकिल, खरीदी स्विट्जरलैंड की ये कंपनी

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) बहुत जल्द अब इलेक्ट्रिक साइकिल बेचना शुरू करेगी. कंपनी ने स्विट्जरलैंड की एक ई-मोबिलिटी कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. जानें इसके बारे में.

TVS अब बेचेगी इलेक्ट्रिक साइकिल TVS अब बेचेगी इलेक्ट्रिक साइकिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • Zenith, Cilo साइकिल ब्रांड अब TVS के
  • पहले खरीद चुकी है Norton Motorcycle

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री कर चुकी TVS Motor Company अब इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle) भी बेचना शुरू करेगी. कंपनी ने स्विट्जरलैंड की एक ई-मोबिलिटी कंपनी की 75% हिस्सेदारी खरीद ली है.

SEMG के ब्रांड होंगे TVS के
टीवीएस ने स्विस ई-मोबिलिटी ग्रुप (SEMG) की 75% हिस्सेदारी खरीदी है. इससे टीवीएस के पास Cilo, Simpel, Allegro और Zenith जैस इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांड आ जाएंगे. SEMG के यूरोप में 31 स्टोर हैं, साथ ही ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉम पर भी उपलब्ध है.

Advertisement
Zenith, Cilo साइकिल ब्रांड अब TVS के

यूरोप में बढ़ाएगी बिजनेस
फिलहाल इस अधिग्रहण के बाद TVS को यूरोप के मार्केट में बढ़त बनाने में मदद मिलेगी. कंपनी इससे पहले वहां Norton Motorcycle और EGO Movement जैसी कंपनियों का भी अधिग्रहण कर चुकी है. यूरोपीय मार्केट में इलेक्ट्रिक साइकिल का बहुत बड़ा बाजार है. जबकि भारतीय बाजार में अभी इसे लेकर लोगों को रूझान अभी शुरुआती चरण में है.

इस बारे में कंपनी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु ने कहा कि टीवीएस मोटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी उत्पादों को लेकर प्रतिबद्ध है. कंपनी तेजी से बढ़ रहे ई-बाइक में मजबूत प्रजेंस रखना चाहती है. Cilo, Simpel और Zenith जैसे ब्रांड को कंपनी इस क्षेत्र के साथ-साथ और जगह भी ले जाना चाहती है.

इंडियन कंपनी टीवीएस देश में iQube नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है. साथ ही तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के लिए अपने को तैयार कर रही है. ऐसे में उसका ये सौदा आने वाले समय में उसे इलेक्ट्रिक साइकिल के प्रीमियम ब्रांड्स की बड़ी कंपनी बना सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement