Advertisement

TVS लेकर आ रही है धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटी, सिंगल चार्ज में शानदार रेंज

नए टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं. हालांकि, रिपोर्टे्स की मानें तो TVS Creon बेस्ड स्कूटर में कंपनी 12kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ तीन लिथियम-आयन बैटरी दे सकती है. TVS इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेगमेंट में शानदार परफॉर्म कर रही है. पिछले साल कंपनी ने इस सेगमेंट के लिए 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

TVS लेकर आ रही है नया स्कूटर TVS लेकर आ रही है नया स्कूटर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST
  • 150 किमी तक की हो सकती है रेंज
  • 100 किमी प्रति घंटे की होगी टॉप स्पीड

टीवीएस मोटर (TVS) कंपनी देश में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नए स्कूटर का मॉडल फिलहाल टेस्टिंग स्टेज में है. TVS का नया स्कूटर क्रेऑन पर बेस्ड हो सकता है, जिसे कंपनी ने 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया था. बेंगलुरु में TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग कर रही है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. भारत में TVS का ये दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. इससे पहले कंपनी ने TVS iQube लेकर आई थी. कहा जा रहा है कि TVS के नए स्कूटर की रेंज iqube के मुकाबले शानदार होगी.

Advertisement

नए स्कूटर का लुक होगा शार्प

फिलहाल TVS iqube स्कूटर की बिक्री शानदार हो रही है. जुलाई के महीने में इसकी 4258 यूनिट की सेल हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाला नया TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ कंपोनेंट्स iQube की तरह ही होंगे. साथ ही ये मैक्सी स्कूटर सेगमेंट में आ सकता. TVS Creon का लुक शार्प होगा और इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन पैनल दिया जा सकता है.

मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

नए टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं. हालांकि, रिपोर्टे्स की मानें तो TVS Creon बेस्ड स्कूटर में कंपनी 12kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ तीन लिथियम-आयन बैटरी दे सकती है. कंपनी का दावा है कि आने वाला स्कूटर फुल चार्जिंग के बाद 100 किमी से अधिक का सफर तय कर सकता है. स्कूटर में स्टेप-अप सीट डिजाइन, इंटिग्रेटेड ग्रैब रेल्स और रेक्टेंगुलर रियर व्यू मिरर देखने को मिल सकता है.

Advertisement

कितनी हो सकती है रेंज

रिपोर्ट्स की मानें तो TVS Creon बेस्ड स्कूटर क्रैश अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलर्ट, नैविगेशन असिस्ट और लास्ट पार्क्ड लोकेशन जैसे फीचर्स से लैश होगा. TVS SmartXonnect ऐप के जरिए तमाम तरह की डिटेल्स स्मार्टफोन पर उपलब्ध होंगे. कंपनी के अनुसार, VS Creon को सिंगल चार्ज पर ईको मोड में 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. वहीं, स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटे हो सकती है.

TVS इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेगमेंट में शानदार परफॉर्म कर रही है. पिछले साल कंपनी ने इस सेगमेंट के लिए 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया था. कंपनी ने इस साल भी इतनी ही रकम निवेश करने की बात कही है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement