Advertisement

आ गई TVS की ये नई बाइक, फ्यूल कम होने पर खुद-ब-खुद ले जाएगी पेट्रोल पंप!

TVS Motor Company ने अपनी पॉपुलर बाइक TVS Raider का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. इस 125cc की मोटरसाइकिल की खासियत ये है कि इसका माइलेज जबरदस्त है. साथ ही कंपनी ने इसमें फीचर्स भी प्रीमियम दिए हैं. क्या आपको इसकी कीमत पता है?

TVS Raider का नया वैरिएंट लॉन्च TVS Raider का नया वैरिएंट लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Companay) ने अपनी 125cc की पॉपुलर बाइक TVS Raider का नया वैरिएंट बाजार में उतारा है. जबरदस्त माइलेज देने वाली इस बाइक के नए वैरिएंट में कंपनी ने ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स दिए हैं. वहीं ये मोटरसाइकिल 99 कनेक्टेड फीचर्स से लैस आती है.

मिलेगा TFT Dash डिस्प्ले

TVS Raider 125 के नए वैरिएंट में कंपनी 5 इंच का TFT Dash डिस्प्ले दिया है. जबकि इसके स्टैंडर्ड वर्जन में एक डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले आता है. इस TFT Dash स्क्रीन को आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं.

Advertisement

इस आपको स्क्रीन पर ही नोटिफिकेशन, मौसम का अलर्ट और टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन की सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं, बाइक में पेट्रोल कम होने पर ये स्क्रीन आपको खुद-ब-खुद सबसे पास वाले पेट्रोल पंप तक का रास्ता दिखाती है.

फ्यूल कम होने परऑटोमेटिकली पेट्रोल पंप तक नेविगेट करती है ये बाइक

वॉयस असिस्ट, पार्किंग लोकेशन की अपडेट

इस बाइक में कंपनी ने 99 कनेक्टेड फीचर्स दिए हैं. मोटरसाइकिल में वॉयस असिस्ट कमांड है, यानी ये बाइक आपकी आवाज को पहचानकर कमांड लेती है. इससे आप उसे नेविगेट करने के लिए कह सकते हैं, वहीं गाना बदलने से लेकर स्क्रीन की ब्राइटनेस एडजस्ट करने तक का आदेश दे सकते हैं.

इतना ही नहीं, बाइक के कनेक्टेड फीचर्स आपको सर्विस बुकिंग करने से लेकर, आखिरी बार उसे कहां पार्क किया था. इसकी भी जानकारी देते हैं. वहीं बाइक में अंडर सीट स्टोरेज और यूएसबी चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है.

Advertisement

जबरदस्त पॉवर और माइलेज

कंपनी ने TVS Raider के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है. ये 11.4hp की मैक्स पॉवर और 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है. वहीं कंपनी ने दो राइड मोड दिए हैं. यानी आप इस बाइक को Power Mode और Eco Mode पर चला सकते हैं. जबकि बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर में 67 किमी तक का माइलेज देती है.

दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 99,990 रुपये से शुरू होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement