Advertisement

Ultraviolette Tesseract: सिंगल चार्ज में 261KM का सफर, लॉन्च हुआ ये स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है इतनी

Ultraviolette Tesseract देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें रडार द्वारा असिस्ट किया गया फ्रंट और रियर डैशकैम मिलता है. कंपनी का दावा है कि, 100 रुपये के चार्ज के साथ, टेसेरैक्ट स्कूटर से 500 किमी तक का सफर किया जा सकता है.

Ultraviolette Tesseract electric scooter launched in India Ultraviolette Tesseract electric scooter launched in India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

Ultraviolette Tesseract Price & Features: देश की प्रमुख दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बड़ा विस्तार देते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में भी कदम रख दिया है. कंपनी ने आज एक इवेंट के दौरान अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ultraviolette Tesseract आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. अब तक हैवी इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए मशहूर अल्ट्रावॉयलेट का ये पहला स्कूटर बेहद ही आकर्षक है. 

Advertisement

क्या है कीमत:

नया अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) में लॉन्च किया गया है. लेकिन पहले 10,000 ग्राहकों के पास इस स्कूटर को बेहद ही कम कीमत में खरीदने का शानदार मौका है. शुरुआती 10,000 स्कूटरों के लिए कंपनी ने इसकी कीमत केवल 1.20 लाख रुपये तय की है. इस स्कूटर में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर दिए गए हैं. इसकी डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी.

टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें डेजर्ट सैंड, स्टील्थ ब्लैक और सोनिक पिंक शामिल हैं. इसके अलावा स्कूटर के साथ कई एक्सेसरीज भी उपलब्ध हैं जो इसके स्पोर्टी लुक और उपयोगिता को और भी बेहतर बनाने में पूरी मदद करते हैं.

सिंगल चार्ज में 261Km रेंज...

हालांकि अल्ट्रावॉयलेट ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि Tesseract स्कूटर में दिए जाने वाले बैटरी की क्षमता कितनी है. लेकिन कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 261 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा. यह स्कूटर केवल 2.9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 20.4hp की पावर जेनरेट करता है और इसकी टॉप स्पीड 125 किमी प्रति घंटा है.

Advertisement

100 रुपये में 500 किमी का सफर...

अल्ट्रावायलेट का यह भी दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद ही किफायती है. इसकी रनिंग कॉस्ट बेहद ही कम है. कंपनी कहती है कि 100 रुपये के चार्ज के साथ, टेसेरैक्ट स्कूटर से 500 किमी तक का सफर किया जा सकता है. फ़ास्ट चार्जर की मदद से इसकी बैटरी को 1 घंटे से भी कम समय में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

मिलते हैं 14 इंच के व्हील...

बता दें कि, रिवर इंडी के बाद ये देश का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें 14 इंच का व्हील दिया गया है. जो इसे खराब रास्तों पर भी आसानी से दौड़ने में मदद करेगा. F77 बाइक के समान ही इसमें भी डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 34 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि आप इसके अंदर एक फुल-फेस हेलमेट फिट कर सकते हैं.

टेक्निकल पार्ट की बात करें तो, टेसेरैक्ट में 7 इंच का बड़ा टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले और हैप्टिक फीडबैक वाला हैंडलबार दिया गया है. इसमें रडार द्वारा असिस्ट किए गए फ्रंट और रियर डैशकैम मिलता है. जो कि भारतीय बाजार में किसी भी दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं मिलता है. इसके अलावा स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा दी जा रही है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement