Advertisement

Airbag में घातक खामी! Ford से लेकर Tesla तक 3 करोड़ वाहनों की होगी जांच 

US Airbag Recall: अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने शुक्रवार को करीब 3 करोड़ वाहनों की इंजीनियरिंग एनालिसिस शुरू की है. इन वाहनोंं के एयरबैग इंफ्लेटर में ऐसी खामी की शि‍कायत की गई है, जो सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है.

एयरबैग सिस्टम में खामी की होगी जांच (फाइल फोटो) एयरबैग सिस्टम में खामी की होगी जांच (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • Airbag सिस्टम में खामी की श‍िकायत
  • US में 3 करोड़ वाहनों की होगी जांच

अमेरिकी प्रशासन ने करीब 3 करोड़ वाहनों में Takata कंपनी के  एयरबैग इंफ्लेटर की जांच (US Airbag Recall) शुरू की है. कुछ एयरबैग इंफ्लेटर में ऐसी खामी की शि‍कायत की गई हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक हैं. जिन वाहनों की जांच होगी उनमें, फोर्ड, टेस्ला से लेकर टाटा (जगुआर ऐंड लैंड रोवर) तक करीब दो दर्जन कंपनियों के वाहन शामिल हैं. इन 3 करोड़ एयरबैग सिस्टम को रीकॉल किया जा सकता है यानी जांच के लिए वापस मंगाया जा सकता है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक खबर के अनुसार, अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने शुक्रवार को करीब 3 करोड़ वाहनों की इंजीनियरिंग एनालिसिस शुरू की है. इनमें साल 2001 से 2019 तक के वाहन मॉडल शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है और इसकी जानकारी सिर्फ ऑटो कंपनियों को दी गई है. 

ये हैं प्रमुख कंपनियां 

हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि सभी एयरबैग को वापस मंगाया जाएगा या नहीं. उनकी वाहन मालिकों के घर जाकर भी जांच की जा सकती है. जिन कंपनियों के वाहनों की जांच की जा रही है उनमें होंडा मोटर, फोर्ड मोटर, टोयोटो मोटर, जनरल मोटर्स, निसान मोटर, माज्दा, डायमलर एजी, BMW, क्रिसलर, जगुआर ऐंड लैंड रोवर (Tata Motors) प्रमुख हैं. 

अभी ऑटो कंपनियां इस पर कोई टिप्पणी करने से बच रही हैं और ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार को अमेरिकी NHTSA द्वारा इसके बारे में कोई सार्वजनिक ऐलान के बाद ही कंपनियां इस पर कोई बयान देंगी. 

Advertisement

क्या होता है एयरबैग इंफ्लेटर 

वाहनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए दिए जाने वाले एयरबैग सिस्टम (Airbag system) में एक इंफ्लेटर का इस्तेमाल किया जाता है, जो वाहन के किसी दुर्घटना में टकराने पर सेंसर से मिले संकेत के बाद सक्रिय हो जाता है. यह तुरंत एयरबैग को गुब्बारे की तरह फुला देता है. 

क्या है खामी 

खबर के अनुसार इन सभी वाहनों 6.7 करोड़ से ज्यादा Takata कंपनी का एयरबैग इंफ्लेटर लगाया गया है. चिंता की बात यह है कि इसी कंपनी के करीब 10 करोड़ एयरबैग इंफ्लेटर दुनिया के दूसरे देशों के वाहनों में भी लगाए गए हैं. असल में इनमें से कुछ में ऐसे दुर्लभ मामले पाए गए है कि एक्सीडेंट के समय एयरबैग इंफ्लेटर एक घातक मेटल फ्रैगमेंट फैला सकते हैं. इन इंफ्लेटर की वजह से दुनिया में करीब 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 19 की मौत अमेरिका में हुई है. अमेरिका में जिन 19 लोगों की मौत हुई है उनमें 16 होंडा के वाहनों से, 2 फोर्ड के वाहनों से और 1 BMW के वाहन से हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement