Advertisement

जेब संभाल के...! भारत में लॉन्च हुआ Vespa का सबसे महंगा स्कूटर, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे SUV

Vespa के इस स्पेशल एडिशन स्कूटर की सबसे ख़ास बात ये है कि, मशहूर कनैडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने डिज़ाइन किया है. ये स्कूटर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसे कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाया जाएगा.

Vespa Justin Bieber X edition Vespa Justin Bieber X edition
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Piaggio ने भारतीय बाजार में अपने ऑइकॉनिक मॉडल Vepsa का नया जस्टिन बीबर (Justin Bieber) एडिशन लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की कीमत 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इतनी उंची कीमत के पीछे कंपनी का दावा है कि, इसे मशहूर कनैडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने डिज़ाइन किया है. 

Advertisement

वेस्पा के साथ ही अप्रिलिया रेंज की भी बिक्री करने वाली Piaggio का कहना है कि, ये स्कूटर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसे कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाया जाएगा. कंपनी ने बीते अप्रैल महीने में जस्टिन बीबर से कोलाब्रेशन की घोषणा की थी. पियाजियो व्हीकल्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने कहा, हम भारत में जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा के कलेक्टर एडिशन को पेश करके उत्साहित हैं, जो बीबर और वेस्पा दोनों द्वारा साझा किए गए क्रिएटिव ड्राइव, वाइब्रेंस और मूल्यों का प्रतीक है.

कैसा है ये स्कूटर: 

ये लिमिटेड एडिशन स्कूटर Vespa 150 पर बेस्ड है और इसमें कई अलग तरह के मॉडिफिकेशन किए गए हैं जो कि इसे रेगुलर मॉडल से काफी अलग बनाता है. ये स्कूटर केवल सिंगल यूनिट् में बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसकी सवारी का मौका जस्टिन बीबर के सबसे बड़े फैन को मिलेगा. इस स्कूटर में 150cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया गया है. 

Advertisement

वेस्पा 150 के जस्टिन बीबर एडिशन को पूरी तरह से सफेद थीम बॉडीवर्क, सैडल, ग्रैब रेल और व्हील स्पोक्स से सजाया गया है. टोन-ऑन-टोन वहाइट ब्रांड लोगो और बॉडी पैनल पर दिए गए फ्लेम्स रेट्रो-इंस्पायर्ड ट्च देते हैं. रेट्रो थीम से सजा ये एडिशन प्रीमियम स्कूटरों जैसे एडवांस फीचर्स से लैस है. इसमें ऑल-LED लाइटिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है. 

पावर और परफॉर्मेंस: 

इस स्कूटर में 150cc की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर, 3-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. जस्टिन बीबर एडिशन वेस्पा 150 भारत में नए BS6 फेज 2 इमिशन नॉर्म्स का पालन करता है. ये इंजन 10.4hp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा इस स्कूटर का लुक और डिज़ाइन बेहद ख़ास है. 

तो यदि आप भी जस्टिप बीबर के फैन हैं तो इस स्कूटर को खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको 6.45 लाख रुपये की बड़ी रकम चुकानी होगी. इस कीमत में भारतीय बाजार में Exter और Punch जैसी एसयूवी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इसे भारत में सभी वेस्पा डीलरशिप के साथ-साथ वेस्पा इंडिया वेबसाइट से भी ऑर्डर किया जा सकता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement