Advertisement

Virtus Alpha: जबरदस्त रेंज... फटाफट चार्जिंग! 16 हजार में लॉन्च हुई ये किफायती इलेक्ट्रिक साइकिल

Virtus Motors ने अपनी नई Alpha इलेक्ट्रिक साइकिल सीरीज को अपने 7वीं वर्षगांठ के मौके पर लॉन्च किया है. इसलिए इन साइकिलों को शुरुआती ग्राहकों को आधी कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने कुछ शर्तें भी तय की हैं.

Virtus Motors Alpha Electric Bicycle Virtus Motors Alpha Electric Bicycle
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी, वर्टस मोटर्स ने आज घरेलू बाजार में अपने इलेक्ट्रिक साइकिलों के नए Alpha सीरीज को लॉन्च किया है. इसमें दो इलेक्ट्रिक साइकिलें शामिल हैं, जिन्हें 'Alpha A' और 'Alpha I' नाम दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये नई सीरीज पारंपरिक और इलेक्ट्रिक साइकिलों के गैप को फिल करने में मदद करेंगे. 

Advertisement

Alpha सीरीज में क्या है ख़ास: 

दोनों इलेक्ट्रिक साइकिलों में 8.0 Ah की क्षमता का फिक्स्ड बैटरी पैक दिया गया है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है और कंपनी का दावा है कि, इसका सिंगल-स्पीड डिजाइन हर तरह के रोड कंडिशन पर बेहतर राइड उपलब्ध कराता है. इन साइकिलों में कई यूजर फ्रैंडली फीचर्स दिए गए हैं, जो कि इन्हें और भी बेहतर बनाते हैं. इसमें 1 इंच का LCD स्क्रीन मिलता है, जिसे थ्रोटल के पास लगाया गया है. इस डिस्प्ले पर आपको रियल टाइम इंफॉर्मेशन मिलती है. 

बैटरी और परफॉर्मेंस: 

इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ने 250W की क्षमता का इलेक्ट्रिक हब मोटर दिया है, जो कि 36V 8AH के बैटरी पैक से लैस है. एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये साइकिल 30 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है वहीं पैडल सपोर्ट के साथ ये रेंज बढ़कर 60 किमी तक पहुंच जाती है. इस साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है और इसका वजन महज 20 किलोग्राम है. ट्यूब टायर, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक्स से लैस इस साइकिल में MTB फ्रेम और इनबिल्ट बैटरी पैक दिया गया है. इसके डिस्प्ले में बैटरी लेवल, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर जैसी जानकारियां मिलती हैं. 

Advertisement

कीमत और वेरिएंट्स: 

कंपनी ने इन साइकिलों को 7वीं वर्षगांठ के मौके पर लॉन्च किया है, इसलिए कंपनी इसे स्पेशल प्राइस के तहज पेश कर रही है. इसकी ओरिजनल कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन शुरुआत के 50 ग्राहकों को ये साइकिल महज 15,999 रुपये में मिलेगी. इसके बाद अगले 100 ग्राहकों के लिए 17,999 रुपये तय की गई है. वहीं स्पेशल डिस्काउंट पीरियड के दौरान ये साइकिल 19,999 रुपये में उपलब्ध होगी. ये साइकिल दो रंगों में उपलब्ध है, जिसमें ग्रे और ब्लू शामिल है. इसके कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement