धूम मचा रही है Yamaha की ये शानदार बाइक, अप्रैल में 235% बढ़ी सेल

Yamaha Motor India ने बीते कुछ सालों में अपने पोर्टफोलियो को पूरी तरह से चेंज किया है और कई नए मॉडल इंडियन मार्केट में लॉन्च किए हैं. इसके अलावा स्कूटर सेगमेंट में भी कंपनी ने अपना फोकस बढ़ाया है.

Advertisement
बढ़ी Yamaha की इस मोटरसाइकिल की सेल बढ़ी Yamaha की इस मोटरसाइकिल की सेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • Top-3 कंपनियों में Yamaha शामिल
  • Royal Enfield है अब भी सबसे ऊपर

एक दौर था जब Yamaha की Rajdoot जैसी बाइक की पॉपुलैरिटी इंडिया में लोगों के सिर चढ़ कर बोलती थी. Rajdoot बाइक यामाहा की ही RD350 का इंडियन अवतार थी. 350cc सेगमेंट में राजदूत बाइक खरीदना लोगों का सपना होता था. अप्रैल में कंपनी की 250cc की एक मोटरसाइकिल की सेल 235% बढ़ी है.

बढ़ी है Yamaha Motor की सेल
Yamaha Motor India ने बीते कुछ सालों में अपने पोर्टफोलियो को पूरी तरह से चेंज किया है और कई नए मॉडल इंडियन मार्केट में लॉन्च किए हैं. इसके अलावा स्कूटर सेगमेंट में भी कंपनी ने अपना फोकस बढ़ाया है. अप्रैल 2022 में कंपनी की Yamaha FZ25 मोटरसाइकिल की सेल 235% बढ़ी है. नंबर्स में देखा जाए तो कंपनी ने अप्रैल में सिर्फ 610 Yamaha FZ25 सेल की हैं. जबकि पिछले साल अप्रैल में नंबर केवल 182 मोटरसाइकिल था.

Advertisement

Top-3 कंपनियों में Yamaha शामिल
अगर इस सेगमेंट में बाइक बेचने वाली कंपनियों के आंकड़े देखें, तो अप्रैल 2022 में यामाहा टॉप-3 कंपनियों में शामिल है. इस सेगमेंट में Royal Enfield के 4 मॉडल टॉप पर हैं. जबकि 5वें नंबर पर Honda की Hness CB350, 6वें नंबर पर RE Himalayan है और फिर कंपनी के तौर पर Yamaha की FZ25 की एंट्री होती है.

Royal Enfield है सबसे ऊपर
हालांकि 200cc से ऊपर के सेगमेंट में अब भी Royal Enfield नंबर-1 ब्रांड है. कंपनी के चार मॉडल इस सेगमेंट की टॉप-5 मोटरसाइकिल (Top-5 200cc Above Motorcycles/Bikes) की लिस्ट में शामिल है. कंपनी ने Classic 350 की अप्रैल 2022 में कुल 32,575 यूनिट सेल की हैं, जबकि Bullet 350 की 7,513 यूनिट, Meteor 350 की 4,617 यूनिट और Electra 350 की 3,918 यूनिट बिकी हैं. हालांकि कंपनी की Classic 350 को छोड़कर Bullet और Meteor की सेल सालाना आधार पर क्रमश: 24.17% और 41.14% गिरी हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement