Advertisement

Yamaha R15M: किलर लुक... रेसिंग फीचर्स और बहुत कुछ! यामाहा ने लॉन्च की ये धांसू बाइक

Yamaha R15M को कंपनी ने नए कार्बन फाइबर पैटर्न ग्राफिक के साथ लॉन्च किया है. इस बाइक में कंपनी ने कुछ नए एडवांस फीचर्स को शामिल किया है जो इसे पहले से और भी बेहतर बनाते हैं.

Yamaha R15M Yamaha R15M
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने आज अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक Yamaha R15M को नए कार्बन फाइबर पैटर्न ग्राफिक के साथ लॉन्च किया है. बाइक में 155 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो मशहूर बाइक R1 से प्रेरित है. कंपनी का कहना है कि इसे यामाहा के रेसिंग डीएनए के साथ सुपरस्पोर्टिन लाइन के रूप में डिजाइन किया गया है. 

Advertisement

Yamaha R15M के कार्बन फाइबर पैटर्न वाली बाइक की कीमत 2,08,300 रुपए है. जबकि मेटैलिक ग्रे में अपग्रेडेड R15M की कीमत 1,98,300 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और ये देश के सभी यामहा डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

नई Yamaha R15M में क्या है ख़ास:

जैसा कि हमने बताया कार्बन फाइबर पैटर्न R1M के कार्बन बॉडी वर्क से प्रेरित है और इसे बेहतरीन फिनिश के लिए मॉर्डन वॉटर-डिपिंग तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया है. यह पैटर्न फ्रंट काउल, साइड फेयरिंग और रियर साइड पैनल के किनारों पर देखा जा सकता है. कार्बन फाइबर पैटर्न के अलावा, R15M में एक ऑल-ब्लैक फेंडर, टैंक और साइड फेयरिंग पर नए डिकल्स और दोनों सिरों पर ब्लू कलर के व्हील्स दिए गए हैं.

इस बाइक को कंपनी ने कुछ नए फीचर्स के साथ अपग्रेड भी किया है. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल फंक्शन भी दिया गया है. जिसे प्ले स्टोर (एंड्रॉइड) / ऐप स्टोर (iOS) पर उपलब्ध Y-कनेक्ट एप्लिकेशन के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. बाइक से कनेक्ट और सिंक करने के लिए राइडर को बस अपने स्मार्टफोन पर ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा. इतना ही नहीं इसमें एडवांस स्विचगियर और एक नई LED लाइसेंस प्लेट लाइट भी दी गई है.

Advertisement

इस बाइक के लॉन्च के मौके पर बोलते हुए यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के चेयरमैन, ईशिन चिहाना ने कहा, "यामाहा मोटरसाइकिलें अपने शानदार परफॉर्मेंस और आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन के लिए जानी जाती हैं. 2008 में लॉन्च होने के बाद से R15 ने अपनी कैटेगरी में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हमें उम्मीद है कि ये नया अपग्रेड यूजर्स के लिए और भी ज्यादा उपयोगी साबित होगा."

पावर और परफॉर्मेंस: 

इस मोटरसाइकिल के इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये बाइक पहले की ही तरह 155 सीसी फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आती है. ये इंजन 13.5kW की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

डेडिकेटेड ट्रैक्शन कंट्रोल:

इस बाइक में एक डेडिकेटेड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. कंपनी का कहना है कि ये सिस्टम व्हील स्पिन की संभावना को कम करता है. क्विक शिफ्टर मैनुअल क्लच ऑपरेशन या अपशिफ्टिंग के दौरान थ्रॉटल पर रोल बैक के बिना स्मूद गियर शिफ्टिंग की सुविधा देता है. इसके अलावा असिस्ट और स्लिपर क्लच लीवर पुलिंग को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा, इसमें पूरी तरह से डिजिटल कलर TFT स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement