Advertisement

Zelio Little Gracy: न ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत... न ही रजिस्ट्रेशन का झंझट! 49 हजार में लॉन्च हुआ ये क्यूट इलेक्ट्रिक स्कूटर

Zelio Little Gracy: ज़ेलियो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का कहना है कि ये एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो इसे चलाने के लिए न तो ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) की जरूरत है और न ही रजिस्ट्रेशन की. इसकी रनिंग कॉस्ट महज 25 पैसे प्रति किमी है.

Zelio Little Gracy Electric Scooter launched Zelio Little Gracy Electric Scooter launched
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

Zelio Little Gracy Electric Scooter launched: हरियाणा बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ज़ेलियो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने आज घरेलू बाजार में अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Little Gracy को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. बेहद ही यूनिक लुक और डिजाइन वाले इस स्कूटी की शुरुआती कीमत महज 49,500 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. ये एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे 10-18 वर्ष की आयु के लोग भी आसानी से चला सकते हैं. 

Advertisement

नहीं है ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत...

चूंकि ये एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा से कम है. ऐसे में मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है. इस स्कूटर को कुल चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें मोनोटोन के अलावा डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी है. ये स्कूटर पिंक, ब्राउन/क्रीम, व्हाइट/ब्लू और येलो/ग्रीन कलर में आ रहा है. 

कैसी है Little Gracy...

कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर 10 से 18 वर्ष की आयु वाले लोग आसानी से चला सकते हैं. यानी ये स्कूटर स्कूल-कॉलेज जाने वाले युवाओं के लिए बेहद ही उपयुक्त होगा. इसके एप्रॉन पर ही राउंड शेप की हेडलाइट दी गई है. ग्रीन कलर स्कीम के साथ येलो कलर का कॉम्बीनेशन इसके लुक को काफी ट्रेंडी बनाता है. 

Advertisement


पावर और परफॉर्मेंस...

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 1.5kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है, जिसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रतिघंटा है. कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर की भार वहन क्षमता 150 किग्रा है. यानी दो युवा इस स्कूटर पर आसानी से बैठ सकते हैं. इसमें 60V/30AH की क्षमता का लिथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया गया है कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 60 से 90 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.

15 रुपये में 60 किमी...

जेलियो मोबिलिटी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट महज 25 पैसे प्रति किमी है. क्योंकि इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 1.5 यूनिट बिजली की खपत होती है. यानी इस स्कूटर से आप केवल 15 रुपये के खर्च में 60 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं. जो कि दूसरे किसी भी संसाधनों के मुकाबले काफी किफायती है. 

हार्डवेयर पर एक नजर..

स्कूटर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ शॉक एब्जॉर्बर सेटअप दिया गया है. स्कूटर के दोनों तरफ 10 इंच के पहिये लगे हैं, जिनमें CEAT के टायर दिए गए हैं. ब्रेकिंग का काम दोनों तरफ ड्रम यूनिट द्वारा किया जाता है. स्कूटर के पावर और साइज के अनुसार ब्रेक्स को बेहतर बनाया गया है.

Advertisement

मिलते हैं ये फीचर्स...

फीचर्स की बात करें तो इस क्यूट इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉक और एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स मोड और पार्किंग स्विच दिए गए है. लिटिल ग्रेसी देखने में काफी दिलचस्प है और इसकी कीमत को देखते हुए यह रोज़ाना इस्तेमाल के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement