टेस्ला के भारत में प्रवेश की खबर से ऑटो उद्योग में हलचल मच गई है. एलोन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात के बाद, टेस्ला दिल्ली और मुंबई में शोरूम खोलने की तैयारी में है. विदेशी कारों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 70% करने से टेस्ला को फायदा होगा. टेस्ला की सबसे सस्ती कार मॉडल 3 भारत में लगभग ₹50 लाख में उपलब्ध हो सकती है. हालांकि, भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहन टेस्ला को कड़ी टक्कर देंगे. यह कदम भारतीय ऑटो बाजार में एक नया अध्याय शुरू करेगा.