भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने देश की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार 'Vayve Eva' को लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 3.25 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी के सीईओ निलेश बजाज ने बताया कि इस कार को बनाने का आइडिया कैसे आया.