बीते कुछ सालों से केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रही है. इसी को ध्यान में रखकर सरकार की ओर से ग्राहकों को कई रियायतें भी दी गई हैं. अब देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक खास लोन की शुरुआत की है. इस लोन के जरिए आप सस्ती कीमत पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकेंगे.
दरअसल, एसबीआई की ओर से ग्रीन कार लोन की शुरुआत की गई है. ये लोन सिर्फ 21 से 67 साल की उम्र वाले लोगों को ही मिल सकता है. वहीं लोन के भगुतान के लिए तीन से 8 साल तक का समय मिलेगा.
सभी कैटेगरी के ग्राहकों के लिए सामान्य कार लोन पर लागू ब्याज दरों पर 20 बीपीएस की अतिरिक्त छूट मिलेगी. अगर उदाहरण से समझें तो ऑटो लोन पर सामान्य ब्याज दर 7.75% है. इस ब्याज दर पर ही 20 बीपीएस की छूट मिलेगी.
वहीं प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो 500 रुपये से करीब 4 हजार रुपये तक है. गाड़ी की ऑन रोड कीमत का 90 फीसदी तक लोन मिल सकता है.
एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों, सेना और पैरा मिलट्री फोर्स के जवानों और रक्षा उपक्रमों के कर्मचारियों को भी ग्रीन कार लोन मिलेगा लेकिन शर्त ये है कि सालाना 3 लाख से अधिक इनकम हो.
वहीं, मंथली सैलरी से 48 गुना तक ये लोन मिल सकता है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए https://www.sbi.co.in/hi/web/personal-banking/loans/auto-loans/green-car-loan लिंक पर विजिट कर सकते हैं.