Advertisement

रेनॉ Duster का नया अवतार भारत में हुआ लॉन्च, ये खूबियां बनाती हैं खास

फेस्टिवल सीजन में अपनी बिक्री बढ़ाने के कुछ विकल्प तलाशते हुए Renault ने अपने पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV डस्टर को नए Sandstorm वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है. Renault Duster Sandstorm की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

Renault Duster Sandstorm edition Renault Duster Sandstorm edition
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

फेस्टिवल सीजन में अपनी बिक्री बढ़ाने के कुछ विकल्प तलाशते हुए Renault ने अपने पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV डस्टर को नए Sandstorm वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है. Renault Duster Sandstorm की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. नई SUV इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ अपडेट के साथ पेश की गई है ताकी इसे रेगुलर वैरिएंट से अलग बनाया जा सके.

Advertisement

Duster Sandstorm SUV दो वैरिएंट- RxS डीजल 85PS और RxS डीजल 110PS में मौजूद होगा और ट्रांसमिशन के लिए इनमें क्रमश: 5-स्पीड और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इनकी कीमत भी क्रमश: 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 11.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

Renault Duster Sandstorm एडिशन के एक्सटीरियर में डस्टर ब्रांडिंग और लैम्प्स के साथ नए मैट ब्लैक फ्रंट आर्मर दिए गए हैं. नए एडिशन डस्टर के हूड, डोर, टेलगेट और ओआरवीएम में सैंडस्ट्रोर्म डिकल्स दिए गए हैं. इसके इंटीरियर की बात करें तो यहां भी सीट कव्हर और फ्लोर मैट में भी एक्सटीरियर की तरह ही सैंडस्टोर्म ब्रांडिंग दी गई है.

रेनो Duster Sandstorm एडिशन में ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग और 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. ग्राहकों के लिए इस एडिशन को आउटबैक ब्रोंज, मूनलाइट सिल्वर और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें e K9K 1.5 dCi इंजन दिया गया है. Renault Duster का मुकाबला बाजार में Hyundai Creta, Mahindra Scorpio और Honda BR-V से रहेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement