Advertisement

2019 Ford Figo भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 5.15 लाख

2019 Ford Figo facelift फोर्ड इंडिया ने भारत में अपनी नई फोर्ड फिगो को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें इस कार की कीमत और फीचर्स.

2019 Ford Figo facelift 2019 Ford Figo facelift
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

फोर्ड इंडिया ने भारत में Figo फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के डीलरशिप पर आज से ही उपलब्ध होगी. Ford Figo facelift की शुरुआती कीमत 5.15 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी का कहना है कि फिगो फेसलिफ्ट को बड़े पैमाने पर डिजाइन किया गया है और इसमें 1200 से ज्यादा नए पार्ट्स के साथ दिए गए हैं. इस कार के तीन वेरिएंट्स दो फ्यूल ऑप्शन्स के साथ मौजूद रहेंगे. साथ ही यहां 7 कलर ऑप्शन्स भी मिलेंगे.

Advertisement

2019 फोर्ड फिगो में थ्री-सिलिंडर, 1.2-लीटर, TiVCT पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 96 PS का पावर और 120 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं डीजल ऑप्शन के लिए यहां 1.5-लीटर, TDCi मोटर दिया गया है. ये यूनिट 100 PS का पावर और 215 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. कंपनी के दावे के मुताबिक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में माइलेज 20.4 kmpl है. वहीं डीजल इंजन में ये आंकड़ा 25.5 kmpl है.

इसके अलावा नई फोर्ड फिगो में थ्री-सिलिंडर, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है. ये मोटर 123 PS का पावर देता है और ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये इंजन 16.3 kmpl का माइलेज देगा. नई Ford Figo facelift तीन वेरिएंट्स में बाजार में उपलब्ध होगी. ये वेरिएंट्स- Ambiente, Titanium और Blu हैं.   

Advertisement

एक्स-शोरूम, कीमतें:

Ford Figo (पेट्रोल 1.2L TiVCT)

-- Ambiente MT - 5.15 लाख रुपये

-- Titanium MT - 6.39 लाख रुपये

-- Blu -         6.94 लाख रुपये

Ford Figo (पेट्रोल 1.5L TiVCT)

-- Titanium AT - 8.09 लाख रुपये

Ford Figo (डीजल 1.5L TDCi)

-- Ambiente MT - 5.95 लाख रुपये

-- Titanium MT - 7.19 लाख रुपये

-- Blu -         7.74 लाख रुपये

नई कार सात कलर ऑप्शन- वाइट गोल्ड, मूनडस्ट सिल्वर, स्मोक ग्रे, एब्सल्यूट ब्लैक, डीप इंपैक्ट ब्लू, रूबी रेड और ऑक्सफोर्ड वाइट में उपलब्ध होगी. इस कार के इंटीरियर में ढेरों फीचर्स जैसे- पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रिवर्स पार्किंग सेंसर एंड कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और USB स्लॉट्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें बिल्ट-इन नेवीगेशन के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

टॉप वेरिएंट Ford Figo Blu में प्रीमियम अलॉय और बड़ा 15-इंच टायर मिलेगा. साथ ही इसमें रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और इलेक्ट्रोक्रोमिक रियर व्यू मिरर भी मिलेगा. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने सारे वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग्स दिया है. Blu एडिशन में 6 एयरबैग्स मिलेंगे. साथ ही यहां EBD के साथ (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया गया है. साथ ही AMT वेरिएंट में ESP और EPAS भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement