Advertisement

11 हजार रुपये देकर बुक करें नई Baleno, यहां जानें क्या है खास

2019 Maruti Suzuki Baleno Bookings Open मारुति सुजुकी ने अपनी जल्द आने वाली अपडेटेड Baleno के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है.

Maruti Baleno Maruti Baleno
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

मारुति सुजुकी फिलहाल अपने प्रीमियम हैचबैक Baleno को अपडेट कर रही है. 2019 Maruti Baleno facelift के लिए बुकिंग 11,000 रुपये की कीमत में शुरू कर दी गई है. इससे ये मालूम होता है कि मारुति सुजुकी नई Baleno को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च होने के बाद नई Baleno की डिलीवरी फरवरी के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है.

Advertisement

Maruti Suzuki Baleno को भारतीय बाजार में साल 2015 में अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर अब तक कंपनी ने इसकी 5 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है. अब ये कार करीब साढ़े तीन साल बाद अपडेट होने जा रही है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी लॉन्चिंग इस महीने के अंत तक हो सकती है.

नई Maruti Baleno कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है. बलेनो फेसलिफ्ट में नया फ्रंट बंपर डिजाइन और अपडेटेड फॉग लैम्प हाउजिंग और सेंट्रल एयर डैम मिलेगा. इन कॉस्मेटिक अपडेट्स के अलावा कंपनी ने कुछ अतिरिक्त फीचर्स को भी जोड़ा है. 2019 Baleno facelift स्टैंडर्ड तौर पर रिवर्स पार्किंग सेंसर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम के साथ आएगी. वहीं Delta समेत टॉप वेरिएंट्स में अब प्रोजेक्टर हेडलैम्प मिलेगा.

Advertisement

एक्सटीरियर के अलावा अपडेट इंटीरियर में भी दिए जाएंगे. यहां नए सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ अपडेटेड इक्विपमेंट्स भी मिलेंगे. कुछ रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल, ABS, ISOFIX चाइल्ड माउंट्स और डुअल एयरबैग्स जैसे कुछ फीचर्स सारे वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे.

मैकेनिकल तौर पर बात करें इस कार में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. यानी पुराना इंजन ही नई Baleno facelift में भी दिया जाएगा. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजल ऑप्शन मिलेगा. 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83bhp का पावर और 115Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 1.3-लीटर डीजल इंजन 74bhp का पावर और 200Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.

दोनों ही इंजन में स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. साथ ही पेट्रोल इंजन के साथ AMT का भी ऑप्शन मौजूद है. Maruti Baleno टॉप-ऑफ-द-लाइन RS वर्जन में भी आती है. Baleno RS मारुति के 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 101bhp का पावर और 150Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement