Advertisement

2019 TVS Apache RTR 180 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

टीवीएस की ओर से Apache RTR 180 का नया 2019 मॉडल भारतीय बाजार में उतारा गया है. जानें इस नई बाइक में क्या कुछ है खास.

2019 TVS Apache RTR 180 2019 TVS Apache RTR 180
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

TVS मोटर कंपनी ने Apache RTR 180 का 2019 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है. 2019 TVS Apache RTR 180 दो वेरिएंट- नॉन ABS और ABS में भारत में पेश की गई है. नॉन-ABS वेरिएंट की कीमत 84,578 रुपये और ABS वेरिएंट की कीमत 95,392 रुपये रखी गई है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.

नई Apache RTR 180 मॉडल में पुरानी मॉडल की तुलना में कई अपडेट्स दिए गए हैं. अपडेट्स के तौर पर नई बाइक में नए रेस इंस्पायर्ड ग्राफिक्स, वाइट बैकलीट स्पीडोमीटर और डायल-आर्ट के साथ नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंटीग्रेटेड फ्रेम स्लाइडर्स के साथ बेहतर क्रैश प्रोटेक्शन शामिल है.

Advertisement

2019 TVS Apache RTR 180 ग्राहकों को पांच कलर ऑप्शन- पर्ल वाइट, ग्लॉस ब्लैक, T ग्रे, मैट ब्लू और मैट रेड में उपलब्ध होगी. आपको बता दें मॉडल में अपडेट 30 लाख सेल का आंकड़ा क्रॉस होने पर सेलिब्रेशन के तौर पर दिया गया है.

इस बाइक में जो अपडेट दिए गए हैं वो केवल कॉस्मेटिक हैं. यानी मैकेनिकल तौर पर बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बाइक में 177.4cc एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 16bhp का पावर और 15.5Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 114km/h है.

ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. यहां विकल्प के तौर पर डुअल-चैनल ABS मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement